Advertisement

हरियाणा के सोनीपत में लगे भूकंप के झटके, 3.0 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि रविवार को सिर्फ हरियाणा के सोनीपत में ही भूकंप के झटके लगने की खबर है. इसी नवंबर माह की शुरुआत में 3 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.

हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके (फाइल फोटो) हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

हरियाणा में रविवार सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 थी. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जन हानि की खबर नहीं है. बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. 

दिल्ली-एनसीआर में भी लगे थे झटके
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि रविवार को सिर्फ हरियाणा के सोनीपत में ही भूकंप के झटके लगने की खबर है. इसी नवंबर माह की शुरुआत में 3 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली के साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी. 

Advertisement

नेपाल में आए भूकंप से हुई थी जनहानि
जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप का केंद्र नेपाल था. दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए थे. गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी. इस दौरान भी भूकंप का केंद्र नेपाल ही था, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी.

क्यों आते हैं भूकंप
भूकंप आने के पीछे ये होती है मुख्‍य वजह धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.जानिए कौन सा भूकंप होता है खतरनाक?अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं. 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement