Advertisement

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. शुक्रवार अलसुबह शुरू हुई मुठभेड़ को लेकर जवान मोर्चे पर डटे हैं.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़. (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़. (फाइल फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर/अनंतनाग,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. शुक्रवार अलसुबह शुरू हुई मुठभेड़ को लेकर जवान मोर्चे पर डटे हैं.

इससे पहले बुधवार को ही जम्मू कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए. पहले हमले में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी. इस घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए.

Advertisement

श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई, उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके कुछ देर बाद, अनंतनाग के बिजबिहारा में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के ASI मोहम्मद अशरफ पर फायरिंग की. हमले में एएसआई जख्मी हो गए. उन्हें श्रीनगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.    

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने पुलवामा में भी फिरोज डार नाम के एक आतंकी को मार गिराया था.  पिछले दिनों के भीतर सेना 3 आतंकियों को मार चुकी है. इनमें एक आतंकी पुलवामा और 2 आतंकी और 2 आतंकी कुलगाम में मारे गए हैं.  
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement