Advertisement

आंध्र प्रदेश: CM जगन मोहन रेड्डी का रिश्तेदार गिरफ्तार, कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी थी रंगदारी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी के एक रिश्तेदार को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि सीएम ने ही इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जगन मोहन रेड्डी (File Photo) जगन मोहन रेड्डी (File Photo)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • सीएम ने खुद दिए कार्रवाई के निर्देश
  • YSR कांग्रेस का स्थानीय नेता भी है आरोपी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के रिश्तेदार को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में खास बात यह है कि जब सीएम को शिकायत के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद ही पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Advertisement

मामला कडपा जिले के चक्रयापेट मंडल का है. इस इलाके में काम करने वाली SRK कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. कडपा के एसपी KKN अंबुराजन के मुताबिक SRK कंपनी के मालिक ने बताया था कि उन्हें वेम्पल्ले से रायचोटी के बीच सड़क बनाने का सरकारी ठेका मिला था. कुछ महीनों से सड़क निर्माण का काम भी चल रहा था.  

सड़क निर्माण के एवज में मांगे थे पैसे

शिकायत के मुताबिक कुछ दिनों पहले YSR कांग्रेस पार्टी के चक्रयापेट मंडल प्रभारी वाईएस कोंडा रेड्डी ने उनसे सड़क निर्माण के एवज में रिश्वत की मांग की है. बता दें कि कोंडा रेड्डी सीएम जगन के रिश्तेदार हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान सीएम ने खुद पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद 5 मई को कोंडा रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

Advertisement

कंपनी के मालिक को दी थी धमकी

कंपनी के मालिक ने अपनी शिकायत में कहा कि कोंडा रेड्डी कडपा के पुलिवेंदुला टाउन में रहता है. उसने कंपनी के मालिक को धमकी दी थी कि अगर पैसे न मिले तो वह उन्हें काम नहीं करने देगा. उसने धमकी देते हुए कहा कि वह अपने रसूख के दम पर कंपनी का काम रुकवा देगा.

पुलिस बोली- कोई धमकी दे तो कॉल करें

शिकायत दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने कोंडा रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसपी ने कहा कि अगर राज्य में किसी को धमकी दी जाती है तो वह 14400 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. बता दें कि कडपा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का भी गृह जिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement