Advertisement

शेर के साथ सेल्फी लेने मांद में घुस गया शख्स... तभी कर दिया हमला, तिरुपति के चिड़ियाघर में दर्दनाक मौत

तिरुपति के एक चिड़ियाघर में शेर के हमले से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. वह नशे में था और चिड़ियाघर कर्मचारियों के मना करने के बावजूद शेर के बाड़े में घुस गया था. शेर के हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters) सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • तिरुपति,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

आंध्र प्रदेश में तिरूपति के एसवी चिड़ियाघर पार्क में बेहद दुखद घटना में एक शख्स की जान चली गई. वह सेल्फी लेने के लिए अवैध रूप से शेर के बाड़े में घुस गया था. इसी दौरान शेर ने उसपर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शेर ने शख्स की गर्दन पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह दुखद घटना तब सामने आई जब कथित तौर पर नशे की हालत में एक शख्स चिड़ियाघर के कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद बाड़े में प्रवेश कर गया. इस दौरान वह शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जब शेर ने उसपर घातक रूप से अटैक कर दिया. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की. इस घटना के बाद चिड़ियाघर में आवाजाही भी बंद कर दी गई.

ये भी पढ़ें: टाइगर ने हमला कर बुजुर्ग को किया घायल, वन विभाग ने लिया ट्रेंकुलाइज का फैसला

शेर से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था शख्स

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए सभी विजिटर्स को वहां से बाहर निकाला और नए विजिटर्स के प्रवेश पर भी रोक लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची. घटना के आसपास परिस्थितियों की उन्होंने जांच की. वहां मौजूद विजिटर्स ने बताया कि शख्स शेर के हमले से बचने की भी कोशिश कर रहा था और वह एक पेड़ पर चढ़ गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शिकार की तलाश में गांव में घुसे 8 शेर, ग्रामीणों में दहशत, देखें Video

चिड़ियाघर कर्मचारियों ने दी थी चेतावनी

बताया जा रहा है कि शेर ने शख्स पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जब उसके गर्दन पर शेर ने पंजा मारा तो उसके शरीर से बहुत खून निकलने लगा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. प्रशासन के मुताबिक, चिड़ियाघर कर्मचारियों की स्पष्ट चेतावनियों के बावजूद शख्स शेर के बाड़े में घुसा था. उसने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और कर्मचारियों की एक नहीं सुनी. इस घटना में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement