Advertisement

आंध्र प्रदेश: गुफाओं का दौरा करने पहुंचे वित्त मंत्री पर मधुमक्खियों का हमला

वित्त मंत्री राजेंद्रनाथ के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "मधुमक्खियों के झुंड ने मंत्री, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया. हालांकि, मंत्री के गनमैन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और बचा लिया."

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पर मधुमक्खियों का हमला आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पर मधुमक्खियों का हमला
aajtak.in
  • बेथमचेरला (आंध्र प्रदेश),
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ बुधवार को नंदयाला जिले के एर्राजाला गुफाओं में मधुमक्खियों के हमले के बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दौरान 10 लोग मधुमक्खियों की चपेट में आए गए और घायल हो गए. उन्हें स्थानीय शेषा रेड्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वित्त मंत्री राजेंद्रनाथ के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "मधुमक्खियों के झुंड ने मंत्री, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया. हालांकि, मंत्री के गनमैन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और बचा लिया."

Advertisement

बता दें कि एर्राजला गुफाएं बेथमचेरला मंडल के कनुमाकिंडी कोट्टाला गांव में स्थित हैं. राजेंद्रनाथ ने बुधवार को इस स्थान का दौरा किया और विकास के हिस्से के रूप में कुछ पर्यटन संभावनाओं की पहचान की. इसी दौरान गुफा में मौजूद मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया.

अप्रैल में भी हुआ था मधुमक्खियों का हमला

बता दें कि मधुमक्खियों के झुंड ने वित्त मंत्री और उनके दल के सदस्यों पर कुछ दिनों अप्रैल में भी हमला कर दिया था. उस वक्त वे जिले के बेथमचेरला मंडल के सीतारमपुरम में औपचारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद एक नई ब्लैक-टॉप सड़क पर चल रहे थे. हालांकि इस हमले में वित्त मंत्री सुरक्षित थे और उन्हें 2-3 मक्खियों ने ही काटा था. वहीं उनके दल कई अन्य लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement