
आंध्र प्रदेश में एक 21 साल के युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. अपनी पत्नी की तस्वीर एडिट करके वायरल किए जाने से परेशान होकर शख्स ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
एजेंसी के अनुसार, एस नरेंद्र नाम के शख्स ने एक लोन ऐप से कुछ पैसे का लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए महज 2000 रुपया बकाया था. फिर नरेंद्र को 7 दिसंबर को मालूम हुआ कि कुछ अज्ञात लोन रिकवरी एजेंट्स ने उनकी पत्नी की एडिट करके अश्लील बनाई गई तस्वीर वायरल कर दी है. इसी से परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे दी.
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया,'यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र ने लोन ऐप से कितना पैसा उधार लिया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उन पर कथित तौर पर 2,000 रुपये से अधिक का बकाया था.' पैसे चुकता न होने पर मछुआरे की पत्नी को बकाया राशि के लिए कॉल आने लगी थी और चेतावनी दी गई थी कि पैसा न चुकाने पर उनकी अश्लील तस्वीर उनके सभी रिश्तेदारों को वायरल कर दी जाएगी. इसके बाद, कपल पैसे चुका भी दिए थे, लेकिन तब तक तस्वीर वायरल हो चुकी थी.
इसी से दुखी नरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अभी तक इस तस्वीर के सर्कुलेशन के पीछे के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने,पहचान की चोरी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.