Advertisement

आंध्र प्रदेश: लाइव टीवी डिबेट में भिड़े नेता, बीजेपी महासचिव पर चप्पल से किया गया हमला

दोनों ही नेताओं में टीवी डिबेट के दौरान बहस काफी बढ़ गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच के. श्रीनिवास राय ने बीजेपी नेता पर चप्पल से हमला कर दिया.

टीवी डिबेट में भिड़ गए नेता (फोटो: स्क्रीनग्रैब) टीवी डिबेट में भिड़ गए नेता (फोटो: स्क्रीनग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • लाइव टीवी डिबेट में भिड़े नेता
  • टीडीपी से संबंधों के आरोपों पर हुई बहस

आंध्र प्रदेश के एक टीवी चैनल में मंगलवार को एक बेहद ही अजीब स्थिति बन गई. चैनल द्वारा बुलाई गई एक लाइव डिबेट में भारतीय जनता पार्टी (आंध्र प्रदेश) के महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी और एक स्थानीय नेता में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि स्थानीय नेता ने बीजेपी महासचिव को लाइव टीवी पर चप्पल से मार दिया.
 
दरअसल, एक तेलुगु चैनल ने किसी विषय पर बहस बुलाई थी. इसी में बीजेपी नेता विष्णुवर्धन रेड्डी के साथ अमरावती के ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य के. श्रीनिवास राय भी मौजूद थे. दोनों ही नेताओं में टीवी डिबेट के दौरान बहस काफी बढ़ गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच के. श्रीनिवास राय ने बीजेपी नेता पर चप्पल से हमला कर दिया.

Advertisement

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू समेत कई बड़े नेताओं ने निंदा की है और माफी मांगने को कहा है. 

दरअसल, बहस के दौरान जब बीजेपी नेता की ओर से के. श्रीनिवास राय पर टीडीपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए, तब वो भड़क गए. बीजेपी नेता विष्णुवर्धन रेड्डी के आरोपों को तो पहले श्रीनिवास राय ने नकारा और बाद में चप्पल से हमला कर दिया. 

बीजेपी की ओर से अब कहा गया है कि अगर टीडीपी का के. श्रीनिवास राय से कई संबंध नहीं है, तो फिर चंद्रबाबू नायडू को इस मामले की निंदा करनी चाहिए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही टीडीपी और बीजेपी का एनडीए से साथ छूट चुका है, तभी से ही दोनों में तकरार जारी है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement