Advertisement

आंध्र प्रदेश: तिरुपति में पटाखे की दो दुकानों में लगी भीषण आग, सामने आया डरावना वीडियो

तिरुपति के अलावा आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में पटाखों के एक स्टॉल में आग लग  गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पटाखे की दो दुकानों में लगी आग पटाखे की दो दुकानों में लगी आग
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

दिवाली के त्यौहार के नजदीक आते ही पटाखों की फैक्ट्री या दुकानों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले को वड़मालापेटा का है. यहां पटाखों की दो दुकानों में भीषण आग लग गई. सामने आए वीडियो में दुकानों से धूं-धूं कर काला धुआं निकलता नजर आ रहा है. इस दुर्घटना में लगभग 16-17 लाख के पटाखे राख हो गए.

Advertisement

इधर, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में पटाखों के एक स्टॉल में आग लग  गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

आग की दुर्घटना की बात करें तो शुक्रवार को ही में मध्यप्रदेश के भोपाल के बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में फिलिंग पॉइंट पर खड़े टैंकर में फ्यूल रिफिलिंग करते समय जबरदस्त धमाका हो गया. धमाके से आग का एक बड़ा गोला बना जिसकी चपेट में आकर 7 लोग झुलस गए. इनमें से ज्यादातर आसपास खड़े टैंकरों के ड्राइवर और कंडक्टर हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

खजूरी पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ जब एक टैंकर में रिफिलिंग हो रही थी. इसी दौरान टैंकर के एक हिस्से में धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं. धमाके में वहीं खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए जबकि डिपो का एक कर्मचारी भी घायल हो गया. हालांकि आग और ज्यादा फैलती, उससे पहले ही आग पर चंद मिनटों में काबू पा लिया गया. नहीं तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था. जिस डिपो में हादसा हुआ, उसके सामने ही रोड की दूसरी तरफ एक निजी कंपनी का ऑइल डिपो भी मौजूद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर हादसे की वजह जानने में जुटी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement