Advertisement

शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला

शनिवार शाम को उसने अपने पिता से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. जब येसु ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो नाराज होकर मरियादास ने सोते समय उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • प्रकाशम (आंध्र प्रदेश),
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक बेटे ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय पी. मरियादास ने अपने 79 वर्षीय पिता पी. येसु के सिर पर धारदार लोहे के हथियार से वार कर उन्हें मार डाला.

रात में सोते समय हमला
घटना इंडलाचेरुवु गांव में रविवार तड़के रात 2 बजे हुई. मरियादास ने अपने पिता पर हमला करने के लिए लकड़ी काटने वाली मशीन (चेनसॉ) के धातु के हिस्से का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया कि मरियादास नशे का आदी था और शनिवार सुबह से ही शराब पी रहा था.

Advertisement

पिता से मांगे थे पैसे, नहीं देने पर कर दी हत्या
शनिवार शाम को उसने अपने पिता से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. जब येसु ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो नाराज होकर मरियादास ने सोते समय उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार पहले ही छोड़ चुका था घर
मरियादास अक्सर नशे में हंगामा करता था, जिसके चलते उसकी पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही घर छोड़कर चले गए थे. हालांकि, मरियादास और उसके पिता लंबे समय से एक ही घर में रह रहे थे.

हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने मरियादास को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी से एक खबर आई थी जिसमें 100 रुपये की शर्त जीतने के लिए एक युवक ने तालाब में कूदकर अपनी जान गंवा दी. मृतक ने पहले अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी, इसके बाद शर्त लगाकर तालाब को तैरकर पार करने लगा. इसी दौरान वह तालाब के बीच में डूब गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement