
डिलिमिटेशन के मुद्दे पर इस समय साउथ और नॉर्थ इंडिया में तनाव है. 2026 में प्रस्तावित परिसीमन को लेकर साउथ के कई राज्यों में डर है कि उन्हें इसका घाटा हो सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीट से टीडीपी सांसद अप्पलनैडू कलिसेट्टी महिलाओं को तीसरे बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आए.
अप्पलनैडू कलिसेट्टी वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाली हर महिला को उपहार दिया जाएगा. लड़का पैदा होता है तो गाय और लड़की पैदा होती है तो 50 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे.
टीडीपी सांसद कलिसेट्टी ने कहा कि वह अपने सैलरी से महिलाओं को इनाम देंगे. कलिसेट्टी का वीडियो टीडीपी नेता और एक्टिविस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. इस फैसले को महिलाओं और उनके समर्थकों द्वारा क्रांतिकारी निर्णय बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सक्रिय अंतरराज्यीय शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटती जनसंख्या पर जाहिर की थी चिंता
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल में ही साउथ के राज्यों की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की थी. नायडू ने कहा था कि दक्षिण राज्यों की आबादी बूढ़ी हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में युवा आबादी ज्यादा है. सीएम ने लॉन्ग-टर्म डेमोग्राफिक मैनेजमेंट पर जोर दिया था.
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रकाशम जिले के मरकापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दो से अधिक बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं को पूरी सैलरी के साथ मातृत्व अवकाश मिलेगा.
यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'BJP साउथ से बदला लेना चाहती है', डिलिमिटेशन पर बोले तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी
बता दें कि अब तक महिला कर्मचारियों को केवल दो बच्चे के प्रसव के लिए छह महीने का मातृत्व अवकाश और पूरी सैलरी मिलती थी. अब महिला कर्मचारियों को चाहे जितने भी बच्चे हों, सभी प्रसव के लिए मातृत्व अवकाश दिया जाएगा.