Advertisement

महाराष्ट्र: दाऊद के भाई का करीबी अरेस्ट, आतंकियों के लिए फंडिंग कर रहा था

महाराष्ट्र की एटीएस को पता चला था कि भगोड़ा गैंगस्टर और ग्लोबल टेरर फाइनेंसर दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम और विदेशों में रहने वाले उनके साथी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध गतिविधियों से एकत्रित पैसे का उपयोग कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद ATS ने अनीस इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया.

महाराष्ट्र की एटीएस ने जांच के बाद केस दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट किया. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र की एटीएस ने जांच के बाद केस दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट किया. (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

महाराष्ट्र की एटीएस ने दाऊद इब्राहिम गिरोह के लिए काम करने वाले भगोड़े गैंगस्टर अनीस इब्राहिम के वर्षों पुराने साथी को गिरफ्तार किया है. ये देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और आतंकियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग भी जुटाता था. एटीएस ने जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की है.

एटीएस को पता चला था कि भगोड़ा गैंगस्टर और ग्लोबल टेरर फाइनेंसर दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम और विदेशों में रहने वाले उनके साथी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध गतिविधियों से एकत्रित पैसे का उपयोग कर रहे हैं. देश में गैंगस्टर्स दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहिम के खिलाफ यह ताजा केस है.

Advertisement

एटीएस ने 2 अगस्त को केस दर्ज किया
ये लोग प्रतिबंधित संगठनों और अपने आकाओं के जरिए भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल अभियुक्तों को पैसे मुहैया करा रहे थे. सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad) ने अनीस इब्राहिम और उसके साथियों के खिलाफ 2 अगस्त को मुंबई की कालाचौकी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की. ये मामला B.D.V.M.की धारा 121 (ए), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, (UAPA) 1967 की धारा 17, 18 के तहत दर्ज किया गया है.

परवेज की फंडिंग में सक्रिय भागीदारी
सूचना के आधार पर जांच की गई, उसके बाद परवेज जुबैर वेद मेमन (47 साल)  को 3 अगस्त को मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) इलाके के वर्सोवा में स्थित आवास से हिरासत में लिया गया. एटीएस का कहना है कि परवेज की सक्रिय भागीदारी सामने आई है. जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह MDMA, Ketamine, LSD जैसी दवाओं का कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

नशीली दवाओं के व्यापार से जुटाते थे फंड
आरोपी को भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल संगठनों और उनसे जुड़े लोगों को नशीली दवाओं के व्यापार और अन्य अवैध माध्यम से फंड उपलब्ध कराने की साजिश में शामिल पाया गया है. आरोपी परवेज, दाऊद इब्राहिम गिरोह से कई वर्षों से जुड़ा है और रंगदारी जैसे विभिन्न अपराधों में फरार चल रहा था.

दुबई में कारोबार जमाया, फिर राष्ट्र विरोधी कामों में जुटा
उसके बाद वह दुबई भाग गया और कई सालों तक दुबई में रहा, जहां उसने अपना अवैध कारोबार स्थापित किया. वह वर्तमान में अनीस इब्राहिम के साथ एक राष्ट्र विरोधी साजिश और गतिविधियों में शामिल है. एटीएस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी परवेज जुबैर वैद मेमन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement