Advertisement

UK से लौटी महिला में कोरोना का नया स्ट्रेन, छिपकर दिल्ली से ट्रेन से पहुंची थी आंध्र प्रदेश

यूनाइटेड किंगडम से दिल्ली पहुंचने पर दोनों को क्वारनटीन किया गया तो दोनों राष्ट्रीय राजधानी से बचकर निकल गए और फिर एपी एक्सप्रेस के जरिए अपने घर आंध्र प्रदेश पहुंच गए. अधिकारियों ने जब महिला को तलाशा तो उनके बारे में पता चला कि उन्हें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं.

यूके से लौटी महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन यूके से लौटी महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • एंग्लो-इंडियन महिला बेटे के साथ UK से दिल्ली लौटी थी
  • क्वारनटीन से बचकर ट्रेन के जरिए अपने घर पहुंच गई
  • भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन के 6 मामले दर्ज

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री हो चुकी है और आधे दर्जन मामले सामने भी आ चुके हैं. इस बीच यूनाइटेड किंगडम से लौटी एक महिला जो चुपके से ट्रेन के जरिए दिल्ली से अपने घर आंध्र प्रदेश पहुंच गई थी उसमें भी कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है.

एंग्लो-इंडियन महिला जो पिछले दिनों अपने बेटे के साथ इंग्लैंड से भारत लौटी थी और इन दोनों को दिल्ली में क्वारनटीन किया गया था. यूनाइटेड किंगडम से दिल्ली पहुंचने पर दोनों को क्वारनटीन किया गया तो दोनों राष्ट्रीय राजधानी से बचकर निकल गए और फिर एपी एक्सप्रेस के जरिए अपने घर आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी जिले में पहुंच गए. अधिकारियों ने जब महिला को तलाशा तो उनके बारे में पता चला कि उन्हें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं.

Advertisement

21 को यूके से दिल्ली आई

एंग्लो इंडियन महिला जो करीब 50 साल की है, उस समय चर्चा में आ गई थी जब यह खबर आई कि वह दिल्ली से ट्रेन के जरिए निकल भागने में कामयाब हो गई. वह 24 दिसंबर को ट्रेन से आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी पहुंची. वह 21 दिसंबर को यूके से दिल्ली आई थी. फिलहाल दोनों को राज्य सरकार के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है.

दिल्ली उतरने के बाद, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकला, लेकिन रिजल्ट से अनजान महिला अपने बेटे के साथ दिल्ली से आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में अपने घर के लिए रवाना हो गई. रिपोर्ट आने के बाद शुरू में उसका पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि उसका फोन अनरिचेबल था, जिससे हर ओर हडकंप मच गया. अधिकारियों ने उसे ढूंढने के लिए अभियान चलाया और फिर उस तक पहुंच पाने में कामयाबी मिली. 

Advertisement

बेटे की रिपोर्ट निगेटिव

इस बीच आंध्र प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य आयुक्त ने पुष्टि की कि महिला के बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब तक महिला के संपर्क में आए किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 मामले सामने आए हैं. भारत सरकार की ओर से आज मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई. यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है.

यूनाइटेड किंगडम से लौटे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को जारी की गई. जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया. 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूनाइटेड किंगडम से करीब 33 हजार लोग वापस लौटे.

देखें: आजतक LIVE TV

सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया. इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. फिर इन सभी के सैंपल्स को देश की 10 लैब (कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi और NCDC Delhi) में भेज दिया गया था.

Advertisement

रिपोर्ट में इनमें से कुल 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया, जबकि अन्य यात्रियों की जानकारी ली जा रही है.

नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद भारत में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई. यूके से वापस लौट रहे लोगों का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement