
पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत आ गई थी, उसी तरह राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने पांच महीने पहले पाकिस्तान पहुंच गई थी. ये दोनों ही मामले दोनों देशों में सुर्खियों में रहे. अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम अपनाया, और नाम बदलकर फातिमा रख लिया.
इसके बाद अंजू ने नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अब अंजू भारत आ गई है. इस बारे में आजतक ने नसरुल्ला से बातचीत की. अंजू की भारत वापसी के बाद नसरुल्ला से सीमा हैदर को लेकर एक सवाल पूछा गया.
जब अंजू पाकिस्तान गई और पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आई तो दोनों खबरें चर्चा में रहीं. तो क्या आपको लगता है कि अब सीमा हैदर को भी पाकिस्तान जाना चाहिए वापस? इस सवाल के जवाब में नसरुल्ला ने कहा कि देखो मुझे सीमा हैदर से कोई लेना देना नहीं है. ना ही वो मेरी कोई है कि वो जाए या ना जाए. मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. वो किस तरह भारत पहुंची, उसका केस अलग है.
नसरुल्ला से आजतक ने बातचीत की तो नसरुल्ला ने कहा कि मैं खुद अंजू को लेने भारत आऊंगा. एक सवाल के जवाब में नसरुल्ला ने कहा है कि अंजू के तलाक मामला है, पहले उसको क्लियर करेंगे. अूंज ने कोई गलत नहीं किया है, खुद की मर्जी से किया है.
इसी के साथ जब नसरुल्ला से पूछा गया कि दोबारा वीजा लेने के लिए अप्लाई करेंगे, अंजू कब तक पाकिस्तान वापस जाएगी. इसके जवाब में नसरुल्ला ने कहा कि किसी भी टाइम आ सकती है. मैं अंजू के लिए मर रहा हूं. कुछ भी कर सकता हूं. उसके लिए जो चाहे वो कर सकता हूं. मुझे एक बार हिंदुस्तान आने दो. फिर मैं क्या करता हूं, दिखाऊंगा.
नसरुल्ला ने कहा कि अंजू का उसके हसबैंड और घर वालों से कोई रिलेशन नहीं है. उसके पिता ने कहा ही था कि अब अंजू से कोई रिश्ता नहीं. नसरुल्ला ने कहा कि अंजू अपने बच्चों से मिलेगी, इसके अलावा किसी से नहीं. हिंदुस्तान उसकी कंट्री नहीं है क्या. अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान आना चाहती हैं तो मैं वो भी कर सकता हूं.
2007 में अंजू की भिवाड़ी चर्च में अरविंद से हुई थी शादी
पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू की शादी साल 2007 में अरविंद के साथ भिवाड़ी के चर्च में हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हुए. इसके बाद अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से दोस्ती हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया और पाकिस्तान जाने की सभी कागजी कार्रवाई करके घर से निकल गई. घर से जाते समय अंजू ने पति अरविंद से कहा था कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. इसके बाद वह पाकिस्तान नसरुल्ला के पास पहुंच गई तो मामला दोनों देशों में सुर्खियां बन गया.
सीमा हैदर की सचिन से लवस्टोरी पबजी खेलने के दौरान शुरू हुई थी
बता दें कि सीमा हैदर कोरोना काल में पबजी गेम खेलती थीं. उसी दौरान नोएडा के सचिन मीणा ने भी पबजी डाउनलोड किया था. गेम खेलने के दौरान सचिन और सीमा की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने अपना नंबर शेयर किया और बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और साथ रहने के बारे में प्लानिंग करने लगे. सीमा हैदर और सचिन पहली बार नेपाल के काठमांडू में मिले थे. वहां दोनों सात दिनों तक होटल में रुके. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आ गई थीं. - (आंचल गुप्ता के इनपुट के साथ)