Advertisement

'मैं भारत आने को तैयार...', अंजू के पति नसरुल्लाह ने क्यों कहा ऐसा?

अंजू की भारत वापसी पर उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का बयान आया है. नसरुल्लाह ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर अंजू चाहेगी तो वो भी भारत आने को तैयार है.

पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह के साथ अंजू पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह के साथ अंजू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर चर्चा में है. वह छह महीने बाद पाकिस्तान से भारत लौट आई है. अंजू ने 25 जुलाई को पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था. अंजू ने निकाह के साथ धर्म परिवर्तन कर अपना नाम भी बदल कर फातिमा कर लिया था.

लेकिन अब अंजू की भारत वापसी पर उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का बयान आया है. नसरुल्लाह ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर अंजू चाहेगी तो वो भी भारत आने को तैयार है.

Advertisement

नसरुल्लाह ने कहा, 'अगर अंजू मुझे भारत बुलाती है तो मैं आ सकता हूं. अगर पाकिस्तान लौटना चाहती है तो ऐसा भी कर सकती है.' 

उन्होंने कहा कि वो अंजू के लिए कुछ भी कर सकता है. उसने अंजू के साथ लड़ाई-झगड़े की अफवाह को भी खारिज किया है. नसरुल्लाह ने दावा किया कि अंजू अपने पिता और अपने पहले पति के संपर्क में नहीं है. उसने ये भी कहा कि मुलाकात से पहले ही उन दोनों का रिलेशनशिप 4-5 साल पहले ही शुरू हो गया था.

राजस्थान की भिवाड़ी की रहने वाली अंजू इस साल तब चर्चा में आई थी, जब वो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में रहने वाले नसरुल्लाह से निकाह करने के लिए वहां चली गई थी. अंजू ने दावा किया था कि नसरुल्लाह से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी.

Advertisement

29 नवंबर को अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए फिर भारत आई है. अमृतसर में उससे पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ की और उसके बाद उसे नई दिल्ली जाने की इजाजत दी. दिल्ली एयरपोर्ट पर अंजू से जब मीडिया ने सवाल-जवाब किए तो उसने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती.

वहीं, जांच एजेंसियों से पूछताछ के दौरान अंजू ने भारत आने के प्लान के बारे में बताया और पाकिस्तान वापस लौटने की बात भी कही. अंजू ने बताया कि वो अपने पति अरविंद से तलाक लेने और बच्चों को पाकिस्तान ले जाने के लिए भारत आई है. अंजू की 15 साल की बेटी और एक 6 साल का बेटा है.

अंजू के पति अरविंद से जब उसके पाकिस्तान से आने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे उसके बारे में बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement