Advertisement

अंजू का नाम सुनते ही उखड़ गया पहला पति अरविंद, पत्नी के भारत लौटने पर कही ये बात

Anju Returned India: करीब 6 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से भारत लौट आई है. ऐसे में उसके पहले पति अरविंद से अंजू को लेकर सवाल किया गया. लेकिन सवाल सुनने के बाद अरविंद की आवाज में अंजू के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी.

अंजू और उसका पति अरविंद कुमार (फ़ाइल फ़ोटो) अंजू और उसका पति अरविंद कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू 6 महीने बाद भारत वापस लौट आई है. पाकिस्तान में उसने अपने प्रेमी नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया था. धर्म बदलकर अंजू से फातिमा बन गई थी. ऐसे में अब जब उसकी वतन वापसी हुई है तो इस बारे में उसके पहले पति अरविंद कुमार से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन अंजू का नाम सुनते ही अरविंद उखड़ गए. उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता. बकौल अरविंद- 'मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई.'

Advertisement

बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई है.

पाकिस्तान में नसरुल्लाह संग अंजू

दरअसल, कोरोना काल में नसरुल्लाह और अंजू के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. बाद में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें अंजू बुर्का पहने नजर आ रही थी. 

अंजू के पति अरविंद ने क्या बताया था?

अंजू के पाकिस्तान जाने को लेकर पति अरविंद ने बताया था कि वो 20 जुलाई को घर से जयपुर जाने के लिए कहकर निकली थी. जब नहीं लौटी तो उसे कई बार फोन लगाया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. कुछ दिन बाद खुद अंजू ने वॉट्सऐप पर कॉल कर बताया कि वह पाकिस्तान में अपने एक दोस्त से मिलने आई है, दो-चार दिन में वापस आ जाएगी. लेकिन 5 महीने से ज्यादा बीत गए वो नहीं लौटी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 6 महीने बाद क्यों भारत वापस लौटी अंजू, पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने किया खुलासा

इस बीच एक इंटरव्यू में अरविंद ने कहा कि अब मेरा और अंजू का कोई रिश्ता नहीं है. क्योंकि, अंजू ने मेरा विश्वास तोड़ा है. दोनों बच्चों से भी उसका कोई मतलब नहीं है. वे अब मेरे पास ही रहेंगे.

अंजू के बारे में मुझे कुछ नहीं पता: अरविंद 

हालांकि, अब अंजू भारत लौट आई है. ऐसे में अरविंद से अंजू को लेकर सवाल किया गया. लेकिन सवाल सुनने के बाद अरविंद की आवाज में अंजू के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा- "मेरे से कोई बात नहीं हुई. आ रही है या नहीं मुझे क्या पता. मुझसे मत पूछिए, मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कोई ठेका ले रखा है क्या.

नसरुल्लाह ने किया ये दावा

वहीं, अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत लौटी है. वह जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी. नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि बच्चे अगर अंजू के साथ पाकिस्तान लौटना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर वो (बच्चे) भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है. अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत जा रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement