Advertisement

नामीबिया से भारत आए एक और चीता 'शौर्य' की मौत, कूनो पार्क में अब तक 10 चीतों की गई जान

कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं. यह मरने वाला दसवां चीता है. अभी तक चीता 'शौर्य' की मौत का कारण पता नहीं चल सका है.

नामीबिया से भारत लाए गए एक और चीते की मौत (फाइल फोटो) नामीबिया से भारत लाए गए एक और चीते की मौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत आए एक और चीता 'शौर्य' की मौत हो गई है. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं. यह मरने वाला दसवां चीता है. अभी तक चीता 'शौर्य' की मौत का कारण पता नहीं चल सका है.

Advertisement

लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता 'शौर्य' की मौत हो गई. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.

नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए थे चीते

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनरोत्थान के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे, लेकिन अलग-अलग कारणों से अभी तक 7 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. 

"कूनो नेशनल पार्क में कब किस चीते की हुई मौत?

अब तक 7 चीता समेत 3 शावकों की मौत हो चुकी है. कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीते लाए गए थे, इनमें से नामीबियाई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था. यहां 26 मार्च 2023 को नामीबियाई मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के चलते हो गई थी. वहीं नर चीता उदय की मौत 23 अप्रैल 2023 को कार्डियो पल्मोनिरी फेलियर के चलते हुई थी.

Advertisement

इसके बाद दक्षा की मौत 9 मई 2023 को नर चीतों के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हो गई थी. नामीबियाई मादा चीता सियाया (ज्वाला) के 4 शावकों में से एक की मौत 23 मई को, इसके बाद दो की मौत 25 मई को डिहाइड्रेशन से हो गई थी. मंगलवार 11 जुलाई को एक और साउथ अफ्रीकी चीता तेजस की मौत नामीबियाई मादा चीता नाभा (सवाना) के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हो गई थी. इसके बाद 2 अगस्त 2023 को भी एक और चीता की मौत हो गई थी. फिर 16 जनवरी 2024 को दसवें चीता 'शौर्य' ने भी दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement