Advertisement

तमिलनाडु में करंट लगने से एक और हाथी की मौत, एक महीने में पांचवां मामला

कोयम्बटूर जिले के पुचियूर में एक निजी भूमि में करंट लगने से एक नर हाथी मृत पाया गया. तस्वीरों में हाथी के शरीर के ऊपर एक बिजली का खंभा पड़ा हुआ दिख रहा है. इस माह में करंट लगने से हाथी की मौत का यह पांचवां मामला है.

हाथी की करंट लगने से मौत हाथी की करंट लगने से मौत
शिल्पा नायर
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

तमिलनाडु में करंट लगने से एक और हाथी की मौत का मामला सामने आया. करंट के चलते हाथी की मौत का ये एक माह में पांचवां मामला है. मद्रास हाई कोर्ट द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक और TANGEDCO के अध्यक्ष को सम्मन जारी कर धर्मपुरी जिले में चार हाथियों की बिजली के झटके से मौत पर स्पष्टीकरण मांगने के बाद, कोयंबटूर में आज एक और हाथी की बिजली के झटके से मौत हो गई.

Advertisement

कोयम्बटूर जिले के पुचियूर में एक निजी भूमि में करंट लगने से एक नर हाथी मृत पाया गया. तस्वीरों में हाथी के शरीर के ऊपर एक बिजली का खंभा पड़ा हुआ दिख रहा है. इस माह में करंट लगने से हाथी की मौत का यह पांचवां मामला है. कई पशु कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दल के नेताओं ने सरकार से बिजली के झटके के कारण हाथी की मौतों को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो भी सामने आया थी. खेतों के बीच से गुजर रहा हाथी जैसे ही बिजली के तारों के संपर्क में आया उसे करंट लगा और विशालकाय जानवर जमीन पर आ गिरा.  

Advertisement

दरअसल, एक नर हाथी केलावल्ली गांव में घुस आया था. ग्रामीणों ने हाथी के रिहायशी इलाके में घुस आने की जानकारी वन विभाग को दी थी. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम गांव पहुंची थी. फिर हाथी को गांव से बाहर निकालने में जुट गई थी. उस समय हाथी गांव में मौजूद खेत में मौजूद था.

टीम जब उसे जंगल की ओर भगाने में लगी हुई थी, उसी दौरान हाथी एक खेत से निकलकर दूसरे खेत की ओर बढ़ता है. घटना का जो वीडिया सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि हाथी दूसरे खेत में जाने के लिए मिट्टी के टीले पर चढ़ता है. इस दौरान वह ऊपर से निकले बिजली के तारों के संपर्क में आ जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement