Advertisement

दलबदल क़ानून में बदलाव से नेताओं को उठाना पड़ेगा नुकसान? :आज का दिन, 21 नवंबर

दलबदल क़ानून में क्या बदलाव करने जा रही है सरकार, COP27 समिट का हासिल क्या रहा और भारत न्यूज़ीलैंड मैच पर बातचीत. सुनिए 'आज का दिन' में.

दलबदल क़ानून में क्या बदलाव करने जा रही है सरकार दलबदल क़ानून में क्या बदलाव करने जा रही है सरकार
ख़ुशबू कुमार/रोहित त्रिपाठी
  • ,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

देश मे दल बदल कानून तो है लेकिन उसके बाद भी इसका असर नहीं. जिन चीजों से बचने के लिए ये क़ानून अस्तित्व में आया वही चीजें अब भी हो रही हैं. अब खबरें हैं कि केंद्र सरकार इस कानून में बदलाव करने जा रही है. कहा जा रहा है किइस बदलाव के बाद कानून के दायरे में रजिस्टर्ड पार्टियों पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा, भले ही वे जनता की ओर से न चुने गए हों. जनप्रतिनिधियों के बाद ये क़ानून अब पार्टियो के आपसी संविधान पर लागू होने जा रहा है..अब कानून मंत्रालय ऐसा प्रावधान करने जा रहा है जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी विधानसभा या लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने में छह महीने से कम समय बचने पर पार्टी नहीं बदल सकेंगे. कानून में संशोधन होने के बाद यदि कोई पदाधिकारी ऐसा करता है तो 5 साल किसी दूसरी पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा, इससे क्या और मज़बूत हो पायेगा दलबदल कानून, 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

 

--------------------
कुछ साल जलवायु से संबंधित आपदाओं से घिरा रहा. कई जगहों पर ज़रूरत से ज्यादा बारिश हुई और बाढ़ आई तो कई जगहों पर तापमान के रिकॉर्ड टूट गए. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु शिखर सम्मेलन हर साल होता है. जिसमें दुनिया भर के सरकारें क्लाइमेट से जुड़ी इन्हीं समस्याओं पर चर्चा करती है और इन पर मुल्कों में सहमति बनती है. इन्हें सीओपी या 'कांफ्रेंस ऑफ़ द पार्टीज़' कहा जाता है. इस बार 27 वां सम्मेलन था इसका. 6 नवंबर को शुरू हुआ था ये समिट और कल समाप्त हो गया. वैसे इस समिट का आख़िरी दिन 18 नवम्बर ही था, लेकिन चर्चा को किसी ठोस एंड पर ले जाने के लिए इसे एक्सटेंड किया गया था. हालांकि कार्बन एमिशन को कम करने में मजबूत देशों को आगे रखने वाले प्रस्ताव पर सबकी सहमति नहीं मिल सकी. हालांकि एक बड़ा समझौता भी हुआ जो इस बरस की इस समिट का हासिल भी है. वो है लॉस डैमेज फण्ड. क्लाइमेट चेंज के नुकसान जिन देशों ने झेले हैं उनकी भरपाई के लिए ये फंड होगा, जिसमें दो सौ से भी ज्यादा देश कॉन्ट्रिब्यूशन देंगे. इसके अलावा ऐसे डेवलपिंग देश जो क्लाइमेट चेंज को ध्यान में रखते हुए डेवलपमेंट करेंगे, उन को हुए नुकसान की भरपाई इस फंड से की जाएगी. तो बीस दिन से भी ज़्यादा इजिप्ट में चले इस समिट में और क्या समझौते और चर्चाएं हुईं, 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

____

सेमीफाइनल की हार के बाद भारत पहुंचा है न्यूजीलैंड. टी20 सीरीज खेल रहा है. पहला मैच रद्द हो गया. दूसरा कल था जो भारत जीत गया, सूर्य कुमार यादव के शतक के दम.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई. सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिली,  न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाए, तो भारत की इस जीत के कारण क्या रहे सूर्य कुमार के अलावा, 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement