संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पंजाब बीजेपी के नेता हरजीत ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी द्वारा किसानों के खिलाफ बयानबाजी लगातार जारी है. इन नेताओं ने मर्यादा पार करते हुए किसानों और इस आंदोलन को तोड़ने का दावा किया है. हम लोगों से अपील करते है कि हरजीत ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी का सामाजिक बहिष्कार किया जाए और पंजाब में उनके प्रवेश का विरोध किया जाए.
इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस नोट में कहा है कि हम देश-दुनिया की जनता से अपील करते हैं कि 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया जाए. 14 जनवरी का सक्रांत का दिन, देशभर में अनेक राज्यों मे पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा जिसमें किसानों के समर्थन में कार्यक्रम किए जाएंगे. 18 जनवरी को महिला किसान दिवस पर देशभर में तहसील, जिला एवं शहर स्तर पर और दिल्ली बॉर्डर्स के मोर्चे पर महिलाएं आंदोलन की अगुवाई करेंगी. यह दिन कृषि में महिलाओं के अहम योगदान के सम्मान के रूप मनाया जाएगा. 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की के प्रकाश पर्व पर देश दुनिया में किसानी संघर्ष को कामयाब करने की संकल्प/शपथ ली जाएगी.
कैमला गांव में हुई आज की घटना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इसमें अगर मैं एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराऊं तो उसमें एक गुरनाम सिंह चढ़ूनी जिसने परसों से एक वीडियो चलाया. उन्होंने जिस तरह उकसाने का काम किया. उन्होंने लोगों का आह्वान किया. मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, मुझे जनता के आशीर्वाद से ये स्थान मिला है. अब वो बहुत ज्यादा एक्सपोज होते जा रहे हैं. इस आंदोलन के पीछे अगर हाथ है तो मैं समझता हूं कि कांग्रेस पार्टी का बड़ा हाथ है, कम्युनिस्टों का बड़ा हाथ है. कांग्रेस नेताओं के लगातार उकसाने वाले वक्तव्य आ रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पैर पसारने में लगे हुए हैं. मैं आज की घटना की निंदा करता हूं और कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं."
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 3 खेती के कानून बनाए जाने से उत्पन्न संकट को हल करने की राजनीतिक जिम्मेदारी से बच रही है. केंद्र सरकार खेती के कानून पर कारपोरेट के निर्देशों का विरोध करने में कायरता का प्रदर्शन कर रही है.
एआईकेएससीसी ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की देश के किसानों की समस्या हल करने में चौतरफा विफलता अब सामने आ गई है. एआईकेएससीसी ने कहा कि किसान जनविरोधी कानून बनने के विरोध में दिल्ली को घेर रहे हैं; संख्या बढ़ती जाएगी. एआईकेएससीसी ने आगे कहा कि इस मामले मे न तो सुप्रीम कोर्ट की कोई भूमिका है न हो सकती है. ये राजनीतिक सवाल है, राजनीतिक नेतृत्व को हल करना चाहिए.
करनाल में किसानों द्वारा हुए हंगामे को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर आपको संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर और बीजेपी को किसानों से सरोकार न होकर केवल इवेंटबाजी से मतलब है.
हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम होना था. इसके लिए स्टेज तैयार था लेकिन सीएम के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों ने स्टेज पर लगाई गईं कुर्सियां तोड़ डालीं.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने कहा है कि यह कैसी किसान महापंचायत, जिसमें जाने से किसानों को ही रोका जा रहा है. किसान महापंचायत में जाने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किए जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए सुरजेवाला ने कहा है कि यही हाल रहा तो बिना सेक्यूरिटी के आपका घर से निकलना नामुमकिन हो जाएगा खट्टर साहब.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नए कृषि कानून की जानकारी देने के लिए प्रदेश के हर जिले में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया था. सीएम की पहली महापंचायत करनाल के गांव कैमला में होनी थी. इसी कार्यक्रम का किसान संगठन विरोध कर रहे थे. काले झंडे के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर जाते किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसूगैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. किसान लगातार विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से संवाद करने के लिए करनाल में महापंचायत बुलाई है. सीएम की किसान महापंचायत का विरोध कर रहे किसान संगठन काले झंडे लिए उस स्थल की ओर बढ़ रहे थे, जहां सीएम की महापंचायत होनी थी. पुलिस ने किसानों को रोका. कार्यक्रम स्थल पर जाने की जिद पर अड़े किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
राहुल गांधी ने किसानों को लेकर अपने पुराने संबोधनों का एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही राहुल ने यह भी कहा है कि अब भी वक्त है मोदीजी, अन्नदाता का साथ दो. पूंजीपतियों का साथ छोड़ो.
हरियाणा के करनाल में आज सीएम मनोहरलाल खट्टर की किसान महापंचायत होनी है. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंचकर संवाद करने के लिए महापंचायत बुलाई है. सीएम की महापंचायत के विरोध में जगह-जगह किसान संगठन काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिलेवार किसानों की महापंचायत और संवाद का ऐलान किया है लेकिन इसका अभी से ही विरोध होना शुरू हो गया है.
हरियाणा के हिसार में किसानों ने डिप्टी स्पीकर का घेराव किया था. इस मामले में डिप्टी स्पीकर के सुरक्षाकर्मी संदीप की शिकायत पर 7 नामजद सहित 20 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
किसान और सरकार के बीच 8वें दौर की वार्ता से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई थी कि बातचीत से समाधान निकल सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. किसान तीनों कानून वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े रहे, वहीं सरकार भी अपनी बात पर. 8वें दौर की वार्ता में भी कोई नतीजा नहीं निकला.
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के आंदोलन की वजह से गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक लगा दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आनंद विहार, डीएनडी, भोपरा और लोनी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया जा सकता है.