Advertisement

'स्टार हो या नेता का बेटा, कोर्ट तथ्य देखकर ही देता है जमानत', आशीष मिश्रा की बेल पर बोले अनुराग ठाकुर

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बाद बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार घेरे में है. इसपर केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • राहुल संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़े करते हैं, यह हार की बौखलाहट - अनुराग
  • हिजाब विवाद पर अनुराग ने प्रियंका को भी घेरा

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत के मामले पर केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार को घेरा जा रहा है. इसपर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी स्टार के बेटे, आम आदमी या फिर नेता के बेटे की जमानत हो, कोर्ट तथ्य और केस को देखकर ही निर्णय लेता है. हमें न्यायपालिका पर विश्वास है.

Advertisement

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाली जो घटना हुई थी, उसमें आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है. आशीष को गुरुवार को जमानत मिल गई है. हालांकि, दो धाराओं की वजह से अभी आशीष की रिहाई नहीं हो पाई है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा इलाके में बीजेपी के प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने हिजाब विवाद, यूपी चुनाव पर भी बात की.

क्लिक कर पढ़ें - Lakhimpur Kheri Violence: जमानत मिली लेकिन इन दो धाराओं के चक्कर में अटकी आशीष मिश्रा की रिहाई

हिजाब विवाद पर प्रियंका को घेरा

हिजाब विवाद पर भी अनुराग ठाकुर ने बयान दिया. प्रियंका गांधी द्वारा हिजाब को मिले समर्थन पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग बयान देने से पहले सोचते नहीं हैं. स्कूल-कॉलेज यूनिफॉर्म और डिसिप्लिन से चलते हैं. बिकिनी जैसी टिप्पणी करने वाले बिना सोचे समझे बयान देने वाले लोग हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों की 2014 से लेकर 2022 तक हर बार हार हुई है. ठाकुर ने कहा कि ये लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं और चुनाव में नए नए प्रयोग कर रहे हैं. इसमें वे लोग कभी हिजाब की बात करते हैं, कभी सीएए, राफेल का जिक्र छेड़ते हैं. लेकिन जनता उनको स्वीकार नहीं करती है.

Advertisement

सपा-RLD गठबंधन पर साधा निशाना

गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ था. वोटिंग के दौरान जयंत चौधरी ने कहा था कि उनका वोटर कार्ड मथुरा का है और दोपहर तक वह वोट डालने वहां नहीं जा पाए थे. इसपर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो अपना वोट नहीं डालते हैं, लोगों ने उनको कितना वोट डाला होगा यह समझा जा सकता है.

वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश अपने सीट (कहरल) से भी चुनाव हारेंगे क्योंकि हमने बहुत ही लोकप्रिय उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को वहां से उतारा है. वह जनता के बीच में कई बार चुनाव जीतकर विधानसभा और लोकसभा तक गए हैं.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी छुप-छुपकर टिकट बांट रही है, क्योंकि जब खुलकर टिकट बांटा तो कैंडिडेट कम और अपराधी ज्यादा नजर आएं, चार्जशीट वाले ज्यादा नजर आए हिस्ट्रीशीटर भी ज्यादा नजर आए.

ममता बनर्जी के यूपी में अखिलेश यादव के साथ आकर प्रचार करने के सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह यूपी को गुंडा कहती हैं उनका समर्थन लेने अखिलेश यादव जाते हैं. आप समझ सकते हैं कि एक तरफ पश्चिम बंगाल में दंगे होते हैं और गुंडों को समर्थन मिलता है तो दूसरी तरफ सपा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव के समय भी गुंडों को समर्थन और अपराधियों को बढ़ावा मिलता था.

Advertisement

अनुराग ठाकुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी की ओर से लोकसभा में किसानों की आय प्रतिदिन ₹27 वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी. इसपर अनुराग ठाकुर ने कहा कि चौधरी को उनके खुद की पार्टी में लोग सीरियस नहीं लेते हैं.

वहीं राहुल गांधी की ओर से बार-बार हिंदुत्व का मुद्दा उठाए जाने के सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भी प्रश्न खड़ा करते हैं, इलेक्शन कमीशन से लेकर कोर्ट पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं. अनुराग ने इसे हार की झटपटाहट और बौखलाहट कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement