Advertisement

बैल की जगह नौजवान बेटे से खेत की जुताई क्यों करवा रहा है किसान?

किसान का एक बैल रविवार को अचानक मर गया, उसके पास एक ही बैल बचा. उसके पास बैल खरीदने के पैसे भी नहीं थे और खेत की जुताई भी जरूरी थी.

बैल के मर जाने से अपने बेटे से खेत जुतवाने को मजबूर किसान (वीडियो ग्रैब) बैल के मर जाने से अपने बेटे से खेत जुतवाने को मजबूर किसान (वीडियो ग्रैब)
आशीष पांडेय
  • आदिलाबाद,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • तेलंगाना के आदिलाबाद की घटना सोशल मीडिया पर वायरल
  • रविवार को बैल की मौत होने के बाद बेटे से खेत जुतवाया
  • स्थानीय बीजेपी सांसद बापूराव ने किसान को गिफ्ट किया बैल

बॉलीवुड की कई पुरानी फिल्मों में देखा गया कि बैल न होने पर इंसान खुद खेतों की जुताई करते हैं. आजादी की 75वीं सालगिरह हम अगले साल मनाने जा रहे हैं लेकिन अब भी देश के एक हिस्से से इंसानों के बैल बनकर खेत जोतने की घटना सामने आई है. 

तेलंगाना के आदिलाबाद में एक आदिवासी किसान ने अपने खेत को जोतने के लिए बैल के साथ अपने युवा बेटे का सहारा लिया. ये मॉनसून का वक्त है और तेलंगाना में किसान अगली फसल के लिए अपने खेतों को तैयार करने में लगे हैं. 

Advertisement

ऐसे में इंद्रावेली मंडल के डोंगरगांव के रहने वाले किसान कोवा अभिमान का एक बैल रविवार को मर गया और उसके पास एक ही बैल बचा. अब एक बैल से तो खेत जोता नहीं जा सकता था. किसान अपने युवा बेटे को ही दूसरे बैल की जगह इस्तेमाल करके खेत जोतने लगा. नया बैल करीब 40,000 रुपये का आता है. किसान की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वो ये बोझ उठा सकें. ऐसे में बेटे से ही खेत जुतवाना जारी रखा.

दूसरे बैल के साथ खेत जुतवाता बेटा

इसे भी क्लिक करें --- इस राज्य के किसानों के पास 7000 रुपये पाने का मौका, ये है लाभ पाने का तरीका

18 साल के लड़के कोवा अविनाश के खेत को इस तरह जोतने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार की मदद की अपील भी करने लगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर सोनू सूद को भी अपनी पोस्ट में टैग करके इस परिवार की मदद का आग्रह किया.

Advertisement

ये वीडियो स्थानीय बीजेपी सांसद सोयाम बापूराव तक भी पहुंचा. बापूराव ने परिवार के बारे में सारी जानकारी ली. फिर बापूराव खुद किसान के गांव गए और उसे नया बैल तोहफे में दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement