Advertisement

सपा से नाराजगी फिर भी INDIA ब्लॉक का हिस्सा... भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल

अपना दल की नेता पल्लवी पटेल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी. पल्लवी राहुल गांधी की यात्रा में उस समय शामिल होंगी, जब यात्रा वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी. वह वाराणसी के गोदौलिया से यात्रा में शामिल होंगी.

अपना दल (कमेरावादी) गुट की नेता पल्लवी पटेल (फाइल फोटो) अपना दल (कमेरावादी) गुट की नेता पल्लवी पटेल (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब उत्तर प्रदेश पहुंचने वाली है. सामने आया है कि अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल भी उत्तर प्रदेश में इस यात्रा के साथ जुड़ेंगीं. पल्लवी पटेल ने हाल ही में सपा से अपनी नाराजगी जाहिर की है,  लेकिन वह फिलहाल INDIA Alliance में  रहेंगी और उनकी पार्टी भी शामिल रहेंगी. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी 16 फरवरी से राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी. वह उत्तर प्रदेश में चंदौली से यात्रा में शामिल होंगी.

वाराणसी के गोदौलिया से यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी
जानकारी के मुताबिक,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी. पल्लवी राहुल गांधी की यात्रा में उस समय शामिल होंगी, जब यात्रा वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी. वह वाराणसी के गोदौलिया से यात्रा में शामिल होंगी.

Advertisement

अखिलेश यादव भी होंगे यात्रा में शामिल
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया था. यात्रा 16 फरवरी को यूपी पहुंचेगी और इसका पहला पड़ाव चंदौली के सैयदराजा में नेशनल इंटर कॉलेज होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया था निमंत्रण
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शामिल होने का निमंत्रण दिया था. समाजवादी पार्टी ने बताया था कि अखिलेश यादव ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और पुष्टि की है कि वह 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे.

सपा से नाराज हैं पल्लवी पटेल
बता दें कि अखिलेश यादव को झटका देते हुए पल्लवी पटेल ने स्पष्ट किया है कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगी. इस पर जब रामगोपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वोट नहीं देना है तो नहीं दैं. रामगोपाल के इस बयान पल पलटवार करते हुए पल्लवी ने कहा कि उनके (रामगोपाल) बारे में क्या कहना उनके बारे में तो मुलायम सिंह बहुत कुछ कह कर चले.

Advertisement

यह भी पढ़िएः राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को वोट नहीं देगी अपना दल (कमेराबादी), पल्लवी पटेल ने दिया अखिलेश को झटका

एक्शन का अधिकार अखिलेश को
राम गोपाल के बयान पर पल्लवी ने कहा कि रामगोपाल यादव के बारे में मुलायम सिंह ने कहा था उनके बारे में क्या कहें, वह क्यों है, कहां है किस लिए हैं यह सभी जानते हैं.' स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए उन्होंने मौर्य को मजबूर बताया. उन्होंने कहा,'स्वामी प्रसाद मौर्य की बातें अगर पार्टी विरोधी होती हैं तो उनके ऊपर एक्शन लेने का अधिकार सिर्फ अखिलेश यादव को है.

क्यों नाराज हैं पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल का गुट नाराज अखिलेश यादव ने जिस तरीके से राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, इससे अपना दल (कमेराबादी) यानी कि पल्लवी पटेल का गुट बेहद नाराज है. उनका मानना है कि अखिलेश यादव के PDA के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं ऐसे में उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालेगी.

PDA की बात करते हैं तो वो कहां गया, पल्लवी पटेल ने उठाया सवाल
विधायक पल्लवी पटेल ने मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. असल में अखिलेश यादव ने राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को भेजा है, जिससे खफा पल्लवी पटेल ने कहा कि, PDA का मतलब मैं पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समझती हूं, लेकिन मदांध लोग इसे बच्चन और रंजन बना रहे हैं. जया बच्चन अभिनेत्री हो सकती हैं आलोक रंजन क्लर्क हो सकते हैं, लेकिन जब लड़ाई पिछड़ा दलित खेत-खलिहान की हो रही है तो फिर पीडीए कहां गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement