Advertisement

जजों की नियुक्ति में केंद्र की देरी मामले पर SC में सुनवाई, जस्टिस कौल बोले- पहले जैसा काम कर रहा सिस्टम

याचिकाकर्ता की ओर से प्रशांत भूषण ने कहा की कॉलेजियम के द्वारा दोबारा भेजी गई नामों की सिफारिश पर भी सरकार का वही रुख रहा है. यहां केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगले तीन दिनों में केंद्र के पास लंबित 44 जजों के नामों को मंजूरी दे दी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा/कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बावजूद उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति में केंद्र सरकार की ओर से देरी किए जाने के मामले में  सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल ने टिप्पणी में कहा कि मैं जानता हूं कि सिस्टम कैसे काम करता था और अब भी वैसे ही काम कर रहा है. मैं आगे इस पर और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

Advertisement

याचिकाकर्ता की ओर से प्रशांत भूषण ने कहा की कॉलेजियम के द्वारा दोबारा भेजी गई नामों की सिफारिश पर भी सरकार का वही रुख रहा है. यहां केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगले तीन दिनों में केंद्र के पास लंबित 44 जजों के नामों को मंजूरी दे दी जाएगी.

दरअसल जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा दोबारा भेजे गए नामों के आधार पर नियुक्ति का निर्देश देने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केंद्र को न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

गौरतलब है कि न्यायिक रिक्तियां लंबे समय से बहस का विषय रही हैं. पूर्व CJI रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट के लिए 16 सिफारिशें कीं, जबकि उनके उत्तराधिकारी, CJI एसए बोबडे ने कोई भी सिफारिश नहीं की. जस्टिस बोबडे से पदभार ग्रहण करने वाले CJI एन वी रमना ने अपने कार्यकाल के दौरान 11 सिफारिशें कीं थी.

Advertisement

 इधर, देश भर की जिला अदालतों की बात करें तो यहां अभी भी 5850 जजों के पद खाली हैं. यानी निचली अदालतों में जजों के कुल मंजूर 25,042 पदों में से 19,192 पदों पर ही जज सेवारत हैं. लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने आंकड़ों के जरिए एक जनवरी 2020 से लेकर 19 दिसंबर 2022 यानी लगभग तीन साल का ब्योरा देते हुए बताया कि इस अवधि में सुप्रीम कोर्ट में 12 जजों की नियुक्ति हुई. हालांकि इस दौरान कई जज रिटायर भी हुए. क्योंकि 12 जजों की नियुक्ति के बावजूद आज की तारीख में सुप्रीम कोर्ट में 34 की कुल मंजूर संख्या के मुकाबले 28 जज सेवारत हैं. यानी छह जज कम हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement