Advertisement

70 KMPH फिक्स थी लिमिट, 60 पर कर दिया सेट... अब गलत चालान का पैसा लोगों को लौटाएगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस करीब साढ़े तीन साल पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के आरोप में मनमाने तरीके से काटे गए चालान की रकम लौटाएगी. इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की अधिकतम गतिसीमा 70 किलोमीटर प्रति घंटा तय है, लेकिन यातायात पुलिस ने अपनी सोच से कैमरों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तय कर धड़ाधड़ गाड़ियों के चालान काटे थे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के मनमाने चालान काटे गए थे (फाइल फोटो) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के मनमाने चालान काटे गए थे (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली पुलिस करीब साढ़े तीन साल पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के आरोप में मनमाने तरीके से काटे गए चालान की रकम लौटाएगी.  दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में ये स्वीकार किया कि उनके अधिकारियों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन साल पहले यानी 2019 में सितंबर से 10 अक्टूबर के दौरान ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटे गए थे. पुलिस ने स्वीकार किया कि ये चालान गलत तरीके से काटे गए थे.

Advertisement

अपने हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने लिखा कि इस अवधि में काटे गए चालान में से जिन लोगों ने जुर्माना भरा है, उनको पूरी रकम लौटाई जाएगी. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की अधिकतम गतिसीमा 70 किलोमीटर प्रति घंटा तय है, लेकिन यातायात पुलिस ने अपनी सोच से कैमरों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तय कर धड़ाधड़ गाड़ियों के चालान काटना शुरू कर दिया था. 

इसके बाद कुछ लोगों ने कोर्ट का रुख किया. पवन प्रकाश पाठक ने इस मामले में जनहित याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की मनमानी को चुनौती दी. मुद्दा उठा तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने दखल देकर गतिसीमा पर पुलिस को आइना दिखाया. फिर पुलिस ने चालान रद्द कर दिए. तब मामला उठा कि जिन लोगों ने जुर्माना भर दिया है, उनके लिए क्या किया जाए? इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया.

Advertisement

कोर्ट में जब सवाल जवाब हुए तो पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ. उसके बाद पुलिस ने हलफनामा देकर ये स्वीकार किया कि गलती हुई है. उसे सुधारने के लिए एक सिस्टम डवलप पर ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जुर्माना भर चुके लोगों को पूरी रकम लौटा दी जाए. दिल्ली पुलिस के रुख से उम्मीद है कि जल्दी ही जुर्माने की रकम वाहन चालकों को लौटा दी जाएगी. लेकिन तरीका क्या होगा ये शायद पुलिस कोर्ट में ही बताएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement