Advertisement

बंगाल: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह TMC में शामिल, कहा- घर वापसी की है

भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया. कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हुए. उन्होंने बंगाल भाजपा को लेकर कहा कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती, राजनीति करने के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है. बंगाल में भाजपा का ग्राफ गिर रहा है.

अर्जुन सिंह को बधाई देते टीएमसी नेता. साथ में अभिषेक बनर्जी. अर्जुन सिंह को बधाई देते टीएमसी नेता. साथ में अभिषेक बनर्जी.
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • 2019 से पहले TMC के बड़े नेता थे अर्जुन सिंह
  • भाजपा में शामिल होकर बैरकपुर से बने थे सांसद

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह रविवार को टीएमसी में शामिल हो गए. टीएमसी जॉइन करने के बाद अर्जुन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी अपडेट किया है. टीएमसी जॉइन करने के दौरान अर्जुन सिंह के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे जिन्होंने अर्जुन सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. टीएमसी की ओर से एक ट्वीट किया गया कि बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है. टीएमसी जॉइन करने के बाद सोमवार को अर्जुन सिंह ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

टीएमसी जॉइन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं फिर से टीएमसी में शामिल हो गया हूं. पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाया. अर्जुन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई जूट मिलें बंद हो गईं. मैं लड़ रहा था और कई बार बीजेपी मंत्री को भी बताया. जूट समस्या को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी. 

टीएमसी में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह.

भाजपा के कुछ लोग बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे थे: अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से लिखी गई चिट्ठी को देखने के बाद मैं भी ममता की मांग पर लड़ने लगा. उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी को इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा नहीं तो बंगाल की हार होगी. अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा में रहते हुए मुझे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि बहुत से लोग बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए मैं फिर से अपने घर आ गया हूं.

Advertisement

बंगाल भाजपा के नेता फेसबुक पर राजनीति करते हैं: अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में घर बैठे राजनीति नहीं की जा सकती. हमने बहुत से लोगों को खोया है. बंगाल में बीजेपी के नुकसान का कारण यह है कि पार्टी और नेता फेसबुक पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई का नेतृत्व करेंगी. राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही बड़ी लड़ाई शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग टीएमसी के टिकट से जीते हैं, वे अभी बीजेपी में हैं, उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए.

सुबह से ही चर्चा थी कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह आज टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से मिल सकते हैं. बताया जा रहा था कि दोनों नेताओं की शाम 4 बजे मुलाकात हो सकती है. बता दें कि अर्जुन सिंह बीते कुछ समय से बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे थे.

अर्जुन सिंह को टीएमसी की सदस्यता दिलाते अभिषेक बनर्जी.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की केंद्रीय लीडरशिप से लेकर प्रदेश के नेता उन्हें साधने की कोशिश में लगे हुए थे. बताया जा रहा था कि अर्जुन सिंह को लगातार फोन किए जा रहे थे. टॉप लीडरशिप भी उनसे चर्चा करने की कोशिश कर रही थी लेकिन आखिरकार उन्होंने रविवार शाम को टीएमसी जॉइन कर लिया.

Advertisement

TMC के सूत्रों ने बताया कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पिछले 6 महीन से TMC के संपर्क में थे. उनकी पार्टी के नेताओं से बात हो रही थी. वहीं अर्जुन सिंह पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे. उनकी खामियों को गिना रहे थे.

अभिषेक बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अर्जुन सिंह.

2019 से पहले TMC के बड़े नेता थे अर्जुन सिंह

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन सिंह बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के बडे़ नेता थे, लेकिन चुनाव से पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने 2019 में उन्हें बैरकपुर से टिकट भी दे दिया था और वो बैरकपुर से जीतकर सांसद बन गए थे.

(रितिक के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement