Advertisement

J-K: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का असॉल्ट डॉग भी घायल, गोली लगने के बाद भी आतंकियों से लड़ता रहा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया. सेना का असॉल्ट डॉग जूम भी इसी ऑपरेशन का हिस्सा था. इस ऑपरेशन के तहत जूम ने एक मकान में छिपे आतंकियों पर हमला कर दिया और गोली लगने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा.

सेना का असॉल्ट डॉग जूम सेना का असॉल्ट डॉग जूम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना का असॉल्ट डॉग 'जूम' गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना को दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में रविवार रात को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया. 

दरअसल सेना ने एक मकान में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था, जूम इसी ऑपरेशन का हिस्सा था. जूम ने मकान में घुसते ही आतंकियों पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जूम को दो गोलियां मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन जूम ने आतंकियों को नहीं छोड़ा. जूम को तुरंत सेना के वेटेरिनरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

इस ऑपरेशन को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया था. 

सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जूम का वीडियो जारी कर उसके जल्द ठीक होने की कामना भी की.

चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान जूम ने आतंकियों की पहचान की और उस पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने जूम को दो गोली मारी. लेकिन वह गोली लगने के बावजूद भी आतंकियों से लड़ता रहा, जिसके चलते सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मार गिराया.

सेना में जूम की लोकप्रियता

जूम दक्षिण कश्मीर में कई सक्रिय ऑपरेशन में हिस्सा ले चुका है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जूम अत्यधिक प्रशिक्षित, आक्रामक और वफादार डॉग है. वह छिपे हुए आतंकियों की सर्चिंग में माहिर है. 

इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement