Advertisement

लद्दाख दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सैन्य अभियास 'पर्वत प्रहार' का लिया जायजा

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में भारत और चीन के बीच चल रही खींचतान के बीच जनरल पांडे का ये दौरा हो रहा है. सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच 17 जुलाई, 2022 को चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर 16वें दौर भी बातचीत हो चुकी है. जिसमें कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी.

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:47 AM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर लद्दाख सेक्टर पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत की और सैन्य अभ्यास 'पर्वत प्रहार' के गवाह बने. इस दौरान अधिकारियों ने सेना प्रमुख को जमीनी स्तर पर कमांडरों द्वारा ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी भी दी. 

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, "जनरल मनोज पांडे ने लद्दाख सेक्टर का दौरा किया और पर्वत प्रहार अभ्यास देखा. थल कमांडरों द्वारा सीओएएस को ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की और उनकी दृढ़ता और पेशेवर मानकों के लिए उनकी सराहना की."

Advertisement

बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में भारत और चीन के बीच चल रही खींचतान के बीच जनरल पांडे का ये दौरा हो रहा है. सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच 17 जुलाई, 2022 को चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर 16वें दौर भी बातचीत हो चुकी है. जिसमें कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही भारतीय और चीनी सेनाओं ने घोषणा की  थी कि उन्होंने पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पैट्रोलिंग पॉइंट 15 से हटना शुरू कर दिया है. यहां दो साल से अधिक समय से दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है. हालांकि डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में गतिरोध को हल करने के लिए अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement