Advertisement

लद्दाख में टकराव की जगह से वापस नहीं हुई चीनी सेना, ट्रेनिंग के लिए आए सैनिक लौटे- सेना प्रमुख

आर्मी चीफ ने मंगलवार को सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन की सेना हर साल पारंपरिक क्षेत्रों में ट्रेनिंग के लिए आती है. इस साल तिब्बत के पठारों में चीन की सेना की जो टुकड़ी ट्रेनिंग के लिए आई थी वो वापस चली गई है.

लेह दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ (फाइल फोटो-पीटीआई) लेह दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ (फाइल फोटो-पीटीआई)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • टकराव की जगह से वापस नहीं हुई चीनी सेना
  • तिब्बत में आए सैनिक लौटे हैं- नरवणे
  • 'अपनी सीमा में PLA ने बनाई सड़क, बैरक'

आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नवरणे ने कहा है कि चीनी सेना हर साल तिब्बत के पठारों में ट्रेनिंग के लिए आती है. सोमवार को जो रिपोर्ट आई है कि चीन की सेना के 10 हजार सैनिक वापस चले गए हैं ये वही सैनिक थे जो ट्रेनिंग एक्सरसाइज के बाद वापस चले गए हैं. 

आर्मी चीफ ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में जहां भारत और चीन के बीच के टकराव के बिंदु हैं वहां से चीन ने सेना में कोई कटौती नहीं की है. 

Advertisement

आर्मी चीफ ने मंगलवार को सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन की सेना हर साल पारंपरिक क्षेत्रों में ट्रेनिंग के लिए आती है. इस साल तिब्बत के पठारों में चीन की सेना की जो टुकड़ी ट्रेनिंग के लिए आई थी वो वापस चली गई है. 

एमएम नरवणे ने कहा कि टकराव के बिंदुओं पर दोनों देशों की तरफ से यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पर अभी भी वैसी ही स्थिति है जैसी की पिछले साथ थी. जहां जहां टकराव के इलाके हैं वहां से सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया चल ही रही है. हमें उम्मीद है कि आगे चलकर लद्दाख से सेना की पूरी तरह से वापसी होगी. 

देखें- आजतक LIVE TV

आर्मी चीफ ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों ने कुछ निर्माण किया है, हमें इसकी जानकारी है. आर्मी चीफ के मुताबिक चीनियों ने अपनी सीमा में सड़क और बैरक का निर्माण किया है.   

Advertisement

आर्मी चीफ नरवणे ने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी सेना वहां तक मुस्तैद रहेगी जब तक कि हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता है. 

इससे पहले आर्मी चीफ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान की साजिशन जुगलबंदी हमारे देश के सामने एक चुनौती पेश करती है, लेकिन हम ऐसे किसी भी हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement