Advertisement

'आतंकवाद का केंद्र है पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर में हिंसा वहीं से होती है', बोले आर्मी चीफ

जनरल द्विवेदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा 'आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान' द्वारा 'संचालित' की जा रही है.' जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं. सेना प्रमुख ने कहा, 'पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तान से थे. आज, कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में जो भी आतंकी बचे हुए हैं, हमें लगता है कि उनमें लगभग 80 प्रतिशत या उससे अधिक पाकिस्तान से हैं.'

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी (फाइल फोटो) आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र उसी देश से चलाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया. जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की समस्या से लेकर पर्यटन तक के मुद्दे धीरे-धीरे सुलझ रहे हैं.

Advertisement

'पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं'

उन्होंने कहा कि सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए आपातकालीन खरीद की भी मंजूरी दे दी गई है. सेना प्रमुख ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सेना के साथ 2021 का 'सीजफायर' जारी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं.

तनाव कम करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, 25 फरवरी, 2021 को भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने घोषणा की थी कि वे 2003 के संघर्ष विराम समझौते के तहत नियंत्रण रेखा पर सीजफायर करेंगे. 

'80 प्रतिशत से अधिक आतंकी पाकिस्तान से'

जनरल द्विवेदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा 'आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान' द्वारा 'संचालित' की जा रही है.' जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं. सेना प्रमुख ने कहा, 'पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तान से थे. आज, कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में जो भी आतंकी बचे हुए हैं, हमें लगता है कि उनमें लगभग 80 प्रतिशत या उससे अधिक पाकिस्तान से हैं.'

Advertisement

'हालात पूरी तरह कंट्रोल में'

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति 'पूरी तरह नियंत्रण में है'. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर 'बरकरार' है. उन्होंने कहा, 'हाल के महीनों में उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है.' उन्होंने कहा, 'इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री आए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होना सकारात्मक बदलाव का संकेत है.'

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना ने 2024 में जम्मू-कश्मीर में 15,000 अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया है और इससे हिंसा के स्तर को कम करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा, 'संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव दोनों में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ. इसका मतलब है कि स्थानीय आबादी शांति के साथ आगे बढ़ रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement