Advertisement

Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे.

मंजीत नेगी/प्रमोद माधव
  • तमिलनाडु ,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ा हादसा
  • CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश
  • रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 की जान चली गई. इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए, जिनका इलाज चल रहा है. बुधवार को CDS ने दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, यह पद 2019 में बनाया गया था. 

Advertisement

CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दें

BIG UPDATE:

- इस हादसे में अब तक 14 में से 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे. वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले उन्होंने रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. 

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ संसद में इस हादसे के बारे जानकारी देंगे.

- एयरफोर्स चीफ वी आर चौधरी ने पालम से कुन्नूर के लिए उड़ान भरी है. वे घटना स्थल पर जाएंगे. 

- अमित शाह संसद में पहुंच गए हैं.

- पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी है.

- बताया जा रहा है कि जख्मी लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इनके शरीर जले हुए हैं.

Advertisement

- स्थिति की जानकारी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट मीटिंग के बीच में ही साउथ ब्लॉक रक्षा मंत्रालय चले गए थे. 

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुन्नूर नहीं जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि वे घटना स्थल जा सकते हैं.

- अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर. 

- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज शाम घटना स्थल जाएंगे. 

वेलिंग्टन बेस में चल रहा घायलों का इलाज
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया. 

CDS Bipin Rawat: ऊंचाई पर जंग के एक्सपर्ट हैं बिपिन रावत! जानें 10 बड़ी खूबियां

सुलूर से कुन्नूर लौट रहे थे सीडीएस
सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था. वे सुलूर से कुन्नूर जा रहा था. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है.

Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल की Exclusive तस्वीरें

Advertisement

सीडीएस रावत के साथ ये लोग थे मौजूद 

सीडीएस रावत के साथ फ्लाइट से दिल्ली से सुलूर उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल उनके साथ आए थे. 

जहां हादसा हुआ, वह इलाका काफी घना है. आसपास चारों ओर पेड़ ही पेड़ हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग लग गई. सेना और वायुसेना की टुकड़ियों ने पुलिस के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया.

आधुनिक हेलिकॉप्टर है Mi-17
बिपिन रावत एयरफोर्स के IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर काफी आधुनिक है. इसमें ट्विटन इंजन है. भारत में वीवीआईपी ऑपरेशन्स के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.यह हेलिकॉप्टर भारत ने रूस से खरीदा है. 

CDS Bipin Rawat: पत्नी के साथ सफर कर रहे थे बिपिन रावत, जानिए हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था मौजूद?

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement