Advertisement

हिंसा करने वालों को सेना ने चेताया, FIR में नाम रहा तो नहीं बन सकेंगे अग्निवीर

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच तीनों सेनाओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेना की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि अगर किसी भी आवेदक के खिलाफ FIR दर्ज होती है, तो वह अग्निवीर नहीं बन सकेगा.

 लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • सेना ने कहा-अग्निपथ योजना अब वापस नहीं होगी
  • थलसेना के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी होगा
  • 24 जून से वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी

अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच रविवार को तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें सेना की ओर से हिंसा करने वालों को साफतौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर उनके खिलाफ FIR दर्ज होती है तो वह अग्निवीर नहीं बन सकेंगे. 

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि जब अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, तो उन्हें यह उल्लेख करना होगा कि वह अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल नहीं थे.

Advertisement

सेना की ओर से कहा गया कि प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर ये योजना किया है, लेकिन उन्हें कुछ लोगों की ओऱ से उकसाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें अग्निपथ योजना: पुरानी भर्ती की लिखित और फिजिकल परीक्षा पास करने वाले छात्रों का क्या होगा? सेना ने बताया 

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि इस योजना पर पिछले दो साल से काम चल रहा था. इसकी हर बारीकी पर ध्यान दिया गया. हमने योजना में आयु सीमा 2 साल इसलिए बढ़ाई है क्योंकि युवाओं का दर्द समझा गया. 

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हम यंग आर्मी चाहते हैं. इस योजना अब वापस नहीं होगी. उन्होंने कहा कि योजना पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं कि अग्रिवीर 4 साल बाद क्या करेंगे, तो हम साफ करना चाहते हैं कि हमारे देश की 85 इंडस्ट्री ने कहा है कि वह अग्निवीरों को लेना चाहते हैं, लेकिन ये रातों-रात संभव नहीं है. अगर हम इंडस्ट्रियलिस्ट को इस योजना के बारे में पहले ही सब बता देते तो फिर उनके भी सवाल होते कि इन अग्निवीरों की क्या क्षमता होगी, प्रक्रिया का क्या बेस होगा, तो फिर इसमें भी काफी समय लग जाता, जो कि संभव नहीं था.

Advertisement

Agniveers: अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे रोजगार के ये मौके, अब तक हुए ये बड़े ऐलान 

वहीं वायु सेना के कार्मिक प्रभारी एयर मार्शल सूरज झा ने बताया कि अब सारी रिक्रूटमेंट सिर्फ अग्निवीर के जरिए ही होगी. उम्र सीमा बढ़ा दी गई है,‌ जो एलिजिबल हैं, उन्हें फिर से अप्लाई करना होगा. 2 साल की लंबी अवधि है, ऐसे में उन सब की फिर से स्क्रीनिंग होगी, इसके बाद ही उनका एयरफोर्स में चयन किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement