Advertisement

तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, चीन ने 5 भारतीयों को सेना को सौंपा

चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के बॉर्डर किबितू में इन 5 भारतीयों को भारतीय सेना को सौंपा. अब ये 5 भारतीय सेना की देख-रेख में हैं.

भारत-चीन के बीच तनाव जारी भारत-चीन के बीच तनाव जारी
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • वतन लौटे रास्ता भटकने वाले भारतीय
  • अपर सुबानसिरी जिले के हैं निवासी
  • चीन की सेना ने हिरासत में लिया था

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुवासिरी में रास्ता भटककर चीन की सीमा में प्रवेश करने वाले 5 भारतीय नागरिकों को चीन ने आखिरकार रिहा कर दिया है. चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के बॉर्डर किबितू में इन 5 भारतीयों को भारतीय सेना को सौंपा. अब ये 5 भारतीय सेना की देख-रेख में हैं. इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक 14 दिनों तक क्वारनटीन किया जाएगा, फिर इन्हें इनके परिवारों को सौंपा जाएगा. 

Advertisement

गलती से क्रॉस की एलएसी

बताया जाता है कि ये युवक अपर सुबानसिरी जिले से 4 सितंबर को गलती से एलएसी के पार चले गए थे. जिन युवकों को सौंपा जाना है उनके नाम हैं तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंग्टू इबिया, तनु बाकर और नगारु डिरी. इस साल ये दूसरा मौका है, जब कूटनीतिक प्रयासों से चीन के कब्जे से अरुणाचल के युवकों को छुड़ाने में कामयाबी मिली है.

गलती से पार कर गए थे एलएसी

इससे पहले मार्च में 21 साल के युवक को 19 दिन तक रखने के बाद चीनी आर्मी ने छोड़ा था. भारत और चीन के बीच लद्दाख इलाके में करीब चार महीने से जारी तनाव को देखते हुए माहौल ठीक करने की दिशा में इसे अच्छी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि 10 सितंबर को रूस की राजधानी मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी.

Advertisement

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री की इस मुलाकात में दोनों देशों में चल रहा तनाव पर भी बात हुई थी. दोनों ही देशों के विदेश मंत्रियों ने तनाव खत्म करने के कदमों पर भी चर्चा की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement