Advertisement

चुनाव के बाद लागू होगी केजरीवाल सरकार की महिला सम्मान योजना! इस वर्ग की महिलाओं को नहीं मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू करने क ऐलान किया है. महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये देने की योजना बनाई गई है लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद भी इस योजना के बारे में विस्तार से बताया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को पेश 2024-25 के बजट में अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए देने वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है. आइए आपको बताते हैं कि किस वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी और क्या ये योजना लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी या बाद में?

Advertisement

आपको बता दें कि, जनवरी 2024 में चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली में 67 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के मुताबिक करीब 45 से 50 लाख महिलाएं स्कीम से लाभांवित होंगी.

ये भी पढ़ें: '15 जून तक खाली करें राउज एवेन्यू स्थित पार्टी दफ्तर...', AAP को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

'अड़चनों से लोहा लेना हमारी फितरत'

अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या वाकई यह योजना लागू हो पाएगी या कोई अड़चन आएगी? अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अड़चनों से लोहा लेना हमारी फितरत है. अब तक अड़चन को दूर करके सारे काम कराए हैं, तो यह काम भी हो जाएगा. अगर इस योजना को लागू होने में कोई अड़चन आती है तो हम लड़ेंगे और स्कीम को लागू कराएंगे.

Advertisement

इस वर्ग कि महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का फायदा

1. जो महिलाएं 18 साल से ऊपर हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगी लेकिन किसी सरकारी पेंशन की लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.

2. सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को इस योजना से बाहर रखा गया है.

3. इनकम टैक्स देने वाली महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.

अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि इस योजना को सरल कर दिया गया है. सीएम ने बताया कि महिलाएं सेल्फ डिक्लेरेशन यानी स्वत: घोषणा पत्र देकर योजना का लाभ उठा सकेंगी. मसलन, रैंडम तौर पर चेकिंग चलती रहेगी और अगर महिलाएं सेल्फ डिक्लियर करती हैं तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगाा.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों को दिल्ली HC का संदेश, बच्ची की मौत पर जारी किया नोटिस

लोकसभा चुनाव के बाद लागू होगी योजना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद इस योजना को लेकर प्रक्रिया चालू हो जाएगी. फिर इसको कैबिनेट में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के हाथ में पैसा आएगा तो वो पैसा मार्केट में जाएगा. महिलाएं अपनी मन पसंद की चीजें खरीदेंगी और उससे अर्थव्यवस्था की भी तरक्की होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement