Advertisement

ED के समन पर पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, पत्र में कहा- क्या पूछना है लिखकर भेजिए

शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, क्या समन का उद्देश्य कोई वैध पूछताछ करना है या मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करना है? उन्होंने कहा कि, ईडी का समन मुझ तक पहुंचने से पहले ही समाचार संगठनों तक कैसे पहुंच गया.

Delhi CM Arvind Kejriwal Delhi CM Arvind Kejriwal
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दिल्ली में हुए शराब घोटाले की जांच की आंच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है. इसके लिए ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुकी है, लेकिन सीएम केजरीवाल अभी तक पूछताछ के लिए दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. अब मामले में लगातार जारी खींचतान के बाद सामने आया है कि सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन की मंशा पर ही सवाल उठा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ईडी से प्रश्नावली की मांग की है. 

Advertisement

'क्या मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए भेजा नोटिस?'
जानकारी के मुताबिक,  शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, क्या समन का उद्देश्य कोई वैध पूछताछ करना है या मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करना है? उन्होंने कहा कि, ईडी का समन मुझ तक पहुंचने से पहले ही समाचार संगठनों तक कैसे पहुंच गया.

ईडी को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उनसे प्रश्नावली मांगी है. बता दें कि ईडी को लिखे पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एजेंसी से प्रश्नावली मांगी है और उन्हें भेजे गए समन की मंशा पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि 19 जनवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं और उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम के तौर पर हिस्सा भी लेना है.

Advertisement

बुधवार को भी पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल
बता दें कि, दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए. केजरीवाल ने ईडी को अपना जवाब भेज दिया है. उनकी पार्टी (AAP) का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है. उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की जा रही है. AAP ने चुनाव से पहले नोटिस जारी करने पर भी सवाल उठाए हैं.

इससे पहले भी ED के भेजे गए 2 समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजकर सवाल खड़े किए थे. वह समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. पहले केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था. लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. दूसरा समन जब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा गया तो वह पंजाब विपश्यना ध्यान के लिए चले गए थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement