Advertisement

लखनऊ में विभव कुमार के साथ दिखे अरविंद केजरीवाल, स्वाती मालीवाल पर टाल गए सवाल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ नजर आए विभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ नजर आए विभव कुमार
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए इस समय लखनऊ में हैं. केजरीवाल को गुरुवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्टी नेता संजय सिंह और विभव कुमार के साथ देखा गया था. 

लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ विभव कुमार की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं. विभव कुमार पर सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है. 

Advertisement

इस बीच जब आजतक के रिपोर्टर ने अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल मामले को लेकर सवाल किया तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान केजरीवाल को विभव कुमार के साथ गाड़ी में भी बैठा देखा गया.

बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि स्वाति मालीवाल से कथित रूप से मारपीट करने के लिए वह विभव कुमार को दंडित कब करेंगे. 

बग्गा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बहुत कड़ी सजा दी है एक महिला सांसद पर हमला करने वाले विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल जी? संजय सिंह जी तो कह रहे थे कि आप विभव पर कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया.

विभव कुमार पर क्या हैं आरोप?

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement