Advertisement

प्रदूषण पर बोले केजरीवाल- पंजाब में पराली जल रही है, किसान नहीं हम जिम्मेदार हैं, बस एक साल और दे दो

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को समाधान देना हमारी जिम्मेदारी है. प्रदूषण पर मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहा हूं. पंजाब में किसान पराली जला रहे हैं तो हमारी सरकार की जिम्मेदारी है.

Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बुरा हाल है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि प्रदूषण सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की समस्या है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ दिल्ली, पंजाब या आम आदमी पार्टी जिम्मेदार नहीं है. प्रदूषण का हल सबको मिलकर निकालना है. 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को समाधान देना हमारी जिम्मेदारी है. प्रदूषण पर मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहा हूं. पंजाब में किसान पराली जला रहे हैं तो हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. पंजाब में AAP सरकार को अभी छह महीने ही हुए हैं और पराली को जलाने से रोकने के प्रयास भी किए गए हैं. केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि एक साल के अंदर बड़े स्तर पर बदलाव आएगा.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बीच अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पराली जलने की घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अभी सरकार को सिर्फ छह महीने हुए हैं, एक साल का वक्त दे दीजिए. केजरीवाल ने अगले साल तक इन पर रोक लगाने का वादा किया.

'पराली जलाए जाने के लिए किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार'

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जा रहा है. इस पराली जलाए जाने के लिए किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार हैं. हम कोई ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते. पराली के लिए हमें किसानों को कोई समाधान देना होगा. केजरीवाल ने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण 'दिल्ली केंद्रित समस्या' नहीं है बल्कि इसने पूरे उत्तर भारत को प्रभावित किया है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि केंद्र सरकार को पराली जलाने पर रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने के लिए अकेले किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है.

Advertisement

'पंजाब में AAP सरकार को 6 माह ही हुए हैं, एक साल दे दो'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले साल तक पराली जलना कम होगा, हम किसानों के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे. पंजाब में हमारी सरकार को महज 6 माह हुए हैं. हमें थोड़ा समय दीजिए. केजरीवाल ने कहा, हम मानते हैं कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं लेकिन इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. किसानों को समाधान चाहिए, जिस दिन समाधान होगा वे पराली जलाना बंद कर देंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement