Advertisement

त्योहारी मौसम नजदीक आते ही बाजारों में दिखने लगी महंगाई, सरकार बोली- नहीं बढ़ने देंगे दाम

सरकार की ओर से दिल्ली और मुंबई में ₹35 प्रति किलो की दर से सहकारिता संगठनों द्वारा सीधे जनता के बीच प्याज बेची जा रही है, जिसे अब देश के सभी शहरों में ले जाने की तैयारी है. केंद्रीय खाद्य वितरण सचिव निधि खारिक का कहना है कि सरकार लगातार कीमतों पर नजर बनाए हुए हैं.

त्योहारी मौसम नजदीक है जिसके चलते बाजार में महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. (File Photo/PTI) त्योहारी मौसम नजदीक है जिसके चलते बाजार में महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. (File Photo/PTI)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

त्योहारी मौसम नजदीक है जिसके चलते बाजार में महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. खासकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्याज और टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छूने लगी हैं. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह मानी जा रही है सरकार द्वारा न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटाना, जिसके चलते अचानक प्याज और बासमती चावल का निर्यात बढ़ गया है.

Advertisement

सरकार की ओर से कहा गया है कि वह कीमतों पर नजर बनाए हुए है और त्योहारी मौसम में खाद्य पदार्थों की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव एक बड़ी वजह हो सकती है, जिसके चलते सरकार ने प्याज के निर्यात पर एमईपी को हटा दिया है, जो की 550 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया गया था. इसके बाद ही किसान और आढती प्याज का निर्यात करने लगे थे.

यह भी पढ़ें: सरकार का दावा- त्योहारी सीजन में नहीं बढ़ेगी महंगाई... कंपनियों को दी ये हिदायत

इसी तरह बासमती चावल पर भी एमईपी पिछले साल अगस्त में लगाई गई थी और अक्टूबर में उसे कम कर दिया गया था. केंद्रीय खाद्य वितरण और उपभोक्ता सचिव निधि खरे ने कहा है कि निर्यात में छूट दिए जाने के चलते कीमतों पर कुछ असर होगा, लेकिन सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक है, जिसके चलते वह खुदरा बाजार में भी प्याज उतार रही है साथ ही सस्ती दरों पर सीधे जनता को प्याज मुहैया कराई जा रही है.

Advertisement

सरकार की ओर से दिल्ली और मुंबई में ₹35 प्रति किलो की दर से सहकारिता संगठनों द्वारा सीधे जनता के बीच प्याज बेची जा रही है, जिसे अब देश के सभी शहरों में ले जाने की तैयारी है. केंद्रीय खाद्य वितरण सचिव निधि खारिक का कहना है कि सरकार लगातार कीमतों पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में आयात शुल्क बढाए जाने के चलते खाद्य तेलों की कीमतें भी बढ़ी हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि उनकी कुल बढ़ोतरी तीन प्रतिशत के आसपास है, जबकि घरेलू बाजार में तेल की कीमतें कम हुई हैं.

यह भी पढ़ें: चिदंबरम ने मंगाई एक कप चाय, कीमत ₹340... बोले- तमिलनाडु से ज्यादा तो पश्चिम बंगाल में महंगाई

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक टमाटर की आवक भी अच्छी हो रही है, जिससे आने वाले समय में कीमतें कम होने की संभावना है. अगर ऐसी स्थिति नहीं आती है तो सरकार सीधे सहकारिता संगठनों के जरिए जनता के बीच सस्ती दरों पर टमाटर पहुंचाएगी ताकि त्यौहार मौसम में सब्जियों की कीमतें कड़वी ना लगे. दालों की फसल भी सरकार के मुताबिक अच्छी हो रही है, जिसके चलते उम्मीद है की दाल की कीमतों में भी अब उछाल ना आए. खाद्य मंत्रालय की कोशिश है कि त्यौहारी मौसम में जनता को महंगाई का करंट ना लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement