Advertisement

Shootout@Jhansi : 25 सवालों में समझें कैसे हुआ असद-गुलाम का The End

उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर में असद के अलावा शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ ने 48 दिन से फरार चल रहे दोनों शूटरों को झांसी में मार गिराया. असद पर ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई, जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग अलग जेलों से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया. असद के साथ शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. असद और गुलाम उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी थे. उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे. उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. 48 दिन तक पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें असद और बाकी शूटरों की तलाश में जुटी रहीं. बुधवार को असद के झांसी के पास छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ऐसे में हम 25 सवालों और उनके जवाबों के जरिए उमेश पाल हत्याकांड से लेकर असद के एनकाउंटर की पूरी कहानी बता रहे हैं...

Advertisement

1- असद और गुलाम का एनकाउंटर कहां हुआ?

- झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ. ये झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे. गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेरा और गोली चलाने पर जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दोनों ढेर हो गए.

2- असद और गुलाम पर क्या आरोप थे ?

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें असद और गुलाम को अन्य शूटरों के साथ फायरिंग करते देखा गया था. 

3- क्या है उमेश पाल हत्याकांड? उनके साथ मारे गए दोनों पुलिसवाले कौन थे?

2005 में प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड हुआ था. इसका मुख्य आरोपी अतीक और उसका भाई अशरफ था. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड का गवाह था. उमेश की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी. उसके साथ दो गनर आरक्षी संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. 

Advertisement

बाइक पर खरोंच नहीं, रास्ता बंद... असद-गुलाम के एनकाउंटर पर उठ रहे ये 6 सवाल
 

4- उमेश पाल हत्याकांड में कौन कौन शामिल?

- उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर  समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों अरबाज और विजय चौधरी को भी एनकाउंटर में मार गिराया है.

5- दोनों पर कितने मामले दर्ज थे ?

असद पर यह पहला मामला था. जबकि गुलाम हसन पर हत्या समेत कुल 8 केस थे. गुलाम पहले नगर निगम में ठेकेदारी करता था. 
 
6- दोनों पर कितने का इनाम घोषित था ?

असद और मोहम्मद गुलाम दोनों पर यूपी पुलिस ने 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. 

ठेकेदार से बना शूटर, 10 साल में 8 केस... असद के साथ एनकाउंटर में ढेर गुलाम की क्राइम कुंडली
 
7- उमेश पाल की हत्या के बाद दोनों कैसे भागे?

उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम एक साथ फरार हुए थे. असद और गुलाम पहले प्रयागराज से कानपुर गए. उसके बाद बस से नोएडा पहुंचे. नोएडा से दिल्ली के संगम विहार पहुंचे. यहां कुछ दिन तक ठहरे. फिर दिल्ली से अजमेर और अजमेर से नासिक पहुंचे. नासिक से दोनों पुणे पहुंचे. इसके बाद दोनों वापस दिल्ली आ गए और यहां से अचानक झांसी पहुंचे.

Advertisement

8- भागने में किसने किसने मदद की?

जांच में पता चला है कि अतीक ने असद और गुलाम को बचाने की पूरी कोशिश की थी. अतीक का भाई अशरफ उमेश की हत्या के बाद से जेल से ऐप के जरिए शूटरों को निर्देश दे रहा था कि उन्हें कहां और किसके यहां जाना है. इतना ही नहीं दिल्ली में एक नेता ने असद के ठहरने की व्यवस्था की , तो पुणे में अबु सलेम के करीबियों ने ठिकाना उपलब्ध कराया.

9- पुलिस ने कैसे असद को ट्रेस किया?

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से जावेद, खालिद और जीशान को गिरफ्तार किया था. तीनों से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की, जिसके बाद सुराग मिला कि दिल्ली से असद और गुलाम झांसी पहुंचे थे.
 
10- एनकाउंटर टीम में कौन कौन शामिल था?

डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. एनकाउंटर करने वाली टीम में डिप्टी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षक पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल थे.
 
11- असद और गुलाम से कौन-कौन से हथियार बरामद हुए ?

पुलिस को असद और गुलाम के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर, वाल्थर पी 88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद की गई. एक बाइक भी दोनों के पास मिली है.

Advertisement

12- एनकाउंटर की कहानी पुलिस की जुबानी क्या है ?

पुलिस के मुताबिक, उमेश की हत्या के अगले दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि शूटर गुड्डू मुस्लिम पारीछा पावर प्लांट में किसी सतीश पांडेय के यहां रुका था. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची, तो वह फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस को असद और गुलाम के झांसी या इसके आसपास छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसटीएफ की टीम झांसी पहुंची. इसके बाद मुखबिर ने पुलिस को असद और गुलाम के चिरगांव में बुधवार रात को देखे जाने की सूचना दी. साथ ही कहा कि वे अगले दिन भी वहीं पर मौजूद हो सकते हैं. सूचना पाकर टीम चिरगांव पहुंची तो पता चला कि गुलाम और असद मोटरसाइकिल से चिरगांव से भागकर पारीछा की तरफ गए हैं. 

इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. टीम ने जब उनसे रुकने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में एसटीएफ टीम ने भी फायरिंग की. थोड़ी देर में सामने से फायरिंग रुक गई, तब नजदीक जाकर देखा तो दोनों को गोली लगी थी और कराह रहे थे. इशके बाद दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. 

13- क्या पुलिस ने असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी?

Advertisement

हां, पुलिस के मुताबिक, असद को पहले जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी. उससे पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा था. लेकिन उसने और गुलाम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 

14 - असद और गुलाम का पोस्टमार्टम कहां हुआ ?

असद और गुलाम का झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया.

15- असद को कहां पर सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा ?

असद और गुलाम के शव झांसी से प्रयागराज लाए जाएंगे. असद को अतीक के घर के सामने कसारी मसारी कब्रिस्तान में और गुलाम को तेलियारगंज के मंदौरी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

16- क्या अतीक और अशरफ जनाजे में शामिल हो पाएगा?

नहीं. माफिया अतीक ने सुपुर्द ए खाक में जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इजाजत देने से इनकार कर दिया. 

17- गुलाम की डेड बॉडी कौन लेगा, क्या कहता है परिवार?

गुलाम के परिवार ने डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया. गुलाम के भाई और मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने गुलाम को ऐसे किसी भी काम में शामिल होने से मना किया था. लेकिन वह नहीं माना. 

18- असद की डेडबॉडी कौन रिसीव करेगा ?

असद का शव उसके रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा. झांसी से दोनों के शव प्रयागराज लाए जाएंगे. प्रयागराज में ही अंतिम क्रिया होगी. अब अतीक के ससुर यानी असद के नाना और मामा अंतिम क्रिया करेंगे. 

Advertisement

19- असद के एनकाउंटर के बाद अतीक ने क्या कहा?

प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया. इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया. असद के एनकाउंटर पर अतीक ने कहा, 'सब मेरी वजह से हुआ.' दरअसल, अतीक के कहने पर ही असद उमेश हत्याकांड में शामिल हुआ था. जबकि अतीक की मां शाइस्ता और चाचा अशरफ नहीं चाहता था कि असद इसमें शामिल हो. 

 

20- अतीक के कुल कितने बेटे हैं, क्या-क्या हैं नाम ?

अतीक के 5 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम मोहम्मद उमर, दूसरे बेटे का नाम मोहम्मद अली है. असद तीसरे नंबर का बेटा था. जबकि दो बेटे नाबालिग हैं. 

21- अतीक के बेटों में इस समय कौन-कौन कहां पर है?

मोहम्मद उमर: दो केस दर्ज हैं. लखनऊ जेल में बंद है.
मोहम्मद अली : हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत 6 केस दर्ज हैं. नैनी सेंट्रल जेल में बंद. 
असद: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी. झांसी में एनकाउंटर में ढेर. 
अतीक के चौथे और पांचवे नंबर के बेटे नाबालिग हैं. उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया. 

22- असद की शादी कब और किससे होने वाली थी?

अतीक ने 19 साल के असद की शादी अपनी बहन की बेटी से तय की थी. जल्द दोनों का निकाह होना था. लेकिन उमेश पाल हत्याकांड का मामला हो गया.

Advertisement

23- अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता क्यों है फरार?

 अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा है. 

24- असद के एनकाउंटर पर सवाल क्यों उठ रहे?

- बाइक में नहीं थी कोई खरोंच. बाइक की चाभी नहीं मिली
- बाइक की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर गायब

25- अब आगे क्या ?

उमेश पाल हत्याकांड में अभी तीन शूटर फरार हैं. इनकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम पर एसटीएफ जल्द शिकंजा कस सकती है. इसके अलावा अरमान और साबिर की तलाश जारी है. 

देखिए उमेश पाल की हत्या का पूरा वीडियो:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement