Advertisement

'पहले PM को बताते थे हिंदू ह्रदय सम्राट, अब बदल गए तेवर...', मोदी पर बयान को लेकर ओवैसी ने संजय राउत को घेरा

एआईएमआई चीफ ओवैसी ने कहा कि गांधी को मारने वाले कहां पैदा हुए थे? गोडसे कहां पैदा हुआ था? मुंबई की सड़कों पर फसाद हुआ था, जिसमें हिंदू-मुसलमान मारे गए थे, वो कहां पैदा हुए थे? भिवंडी में जो फसाद हुआ था, वो फसाद करने वाले कहां पैदा हुए थे? ये सब सोचना पड़ेगा. हम तो आग बुझाने वाले हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन औवेसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. 

ओवैसी ने कहा कि गांधी को मारने वाले कहां पैदा हुए थे? गोडसे कहां पैदा हुआ था? मुंबई की सड़कों पर फसाद हुआ था, जिसमें हिंदू-मुसलमान मारे गए थे, वो कहां पैदा हुए थे? भिवंडी में जो फसाद हुआ था, वो फसाद करने वाले कहां पैदा हुए थे? ये सब सोचना पड़ेगा. हम तो आग बुझाने वाले हैं. 

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि संजय राउत 2014 में कुछ और बोलते थे. वो उस समय मोदी को हिंदू ह्रदय सम्राट बताते थे. लेकिन अब क्या बोल रहे हैं. मैं कोई बादशाह या मुगलों का प्रवक्ता नहीं हूं. अब कोई राजा नहीं है. संविधान के बाद सब बराबर हो गए हैं.

बदायूं घटना पर क्या बोले ओवैसी

ओवैसी ने बदायूं में दो बच्चों की हत्या मामले पर कहा कि ये जो घटना हुई है, वो एक आपराधिक घटना है. मासूम बच्चों का कत्ल कोई इंसान नहीं कर सकता. हम इस घटना का विरोध करते हैं. लेकिन जब तक कानून है तो कानून के तह उन्हें सजा दी जानी चाहिए. रूल ऑफ गन से नही, रूल ऑफ लॉ से देश चलाना चाहिए.

क्या था संजय राउत का बयान?

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र में पैदा हुआ थे जबकि औरंगजेब गुजरात में पैदा हुआ था. गुजरात में जहां पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था, उसी के पास औरंगजेब पैदा हुआ था.  .

Advertisement

पीएम मोदी ने भी दी थी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संजय राउत के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हमारे विरोधी कीर्तिमान बना रहे हैं. वे लगातार मुझे गालियां दे रहे हैं. आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है. औरंगजेब कहकर नवाजा है. लेकिन देश ने अपना मन बना लिया है. 

पीएम मोदी ने एक निजी टीवी ग्रुप के कॉन्क्लेव में कहा था कि इन सभी सकारात्मक और नकारत्मक टिप्पणियों के बीच दुनिया में सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. इन गालियों के बावजूद देश की जनता 2024 के चुनाव में हमें दोबारा जिताकर सत्ता में लेकर आएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement