Advertisement

केंद्र सरकार पर ओवैसी का कटाक्ष, बोले- चीन का नाम नहीं लेते, हिचकिचाहट क्यों?

ओवैसी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मोदी कहते थे कि समस्या सरहदों पर नहीं है, समस्या दिल्ली में है.

Asaduddin Owaisi Asaduddin Owaisi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • मोदी सरकार पर ओवैसी का कटाक्ष
  • चीन को लेकर केंद्र पर ओवैसी हमलावर

एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चीन का मसला उठाते हुए केंद्र सरकार पर सवाल दागे हैं. उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है.

ओवैसी ने लिखा- 2014 से पहले मोदी कहते थे कि समस्या सरहदों पर नहीं है, समस्या दिल्ली में है. यह पहले से कहीं ज्यादा सच है. तब गुजरात के सीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन अब पीएम मोदी चीन का नाम तक नहीं लेते. क्या हुआ? यह हिचकिचाहट क्यों?

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि हम चीन-भारत संबंधों और सीमा पर स्थिति पर पूर्ण संसदीय बहस की मांग करते हैं. सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को सभी विवादित सीमावर्ती इलाकों में भी ले जाया जाए. यह हमें अपनी संप्रभुता को फिर से स्थापित करने और जनता को सूचित रखने की अनुमति देगा.

Before 2014, Modi used to say that the problem is not on the borders, the problem is in Delhi. This is truer than it ever was before. CM Modi used to talk big about national security but now PM Modi doesn’t even utter China’s name. Kya hua? Why this hesitation? n/n

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 7, 2021

उन्होंने आगे कहा यदि आवश्यक हो, तो लोकसभा नियम 248 के तहत सदन की गुप्त बैठक आयोजित की जा सकती है. चीन पर मोदी की चुप्पी, इनकार और आक्षेप की रणनीति खुद से हार है. यह बीजिंग को हमारी कमजोरी का संदेश देता है. हमारे सहयोगियों के लिए, यह सच्चाई का सामना करने में हमारी अक्षमता को बताता है.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने कहा- अफसोस की बात है कि यह सरकार भारतीयों का ध्रुवीकरण और विभाजन करके हमें आंतरिक रूप से कमजोर कर रही है. घरेलू स्तर पर यह विभाजन उस पड़ोस में हमारे संबंधों की कीमत पर आया है जहां चीन लाभ कमा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement