Advertisement

जोधपुर से फ्लाइट के जरिए मुंबई के लिए रवाना हुआ आसाराम, इलाज के लिए मिली है पैरोल

रेप मामले में सजा काट रहे आसाराम के साथ जोधपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी भी रवाना हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधव बाग स्थित अस्पताल पहुंचकर आसाराम अपना इलाज करवाएगा.

रेप का दोषी आसाराम रेप का दोषी आसाराम
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

नाबालिग भक्त से बलात्कार मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम (Asaram), इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुआ है. उसके साथ जोधपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी भी गए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधव बाग स्थित अस्पताल पहुंचकर आसाराम अपना इलाज करवाएगा.

इलाज के लिए 7 दिन की मिली है पैरोल

Advertisement

आसाराम को 13 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने सात दिन की पैरोल दी थी. आदेश में पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के समय से गिनी जायेगी. जोधपुर पुलिस ने भी इसके लिए मंगलवार को जेल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. 

आयुर्वेद उपचार की जिद्द पर मिली पैरोल

जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं लगाई गई लेकिन पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को जस्टिस पुष्पेद्र सिंह भाटी और जस्टिस मुन्नरी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी थी. आसाराम की तरफ से हमेशा यह दलील दी जाती रही है कि वह सिर्फ आयुर्वेद उपचार करवाना चाहता है. यही वजह है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'फरलो' और 'पैरोल' पर बाहर आए राम रहीम और आसाराम, क्या है दोनों में अंतर?

इस अस्पताल में हार्ट का होगा उपचार

महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल में हार्ट का उपचार होगा. हाईकोर्ट ने एमरजेंट पैरोल के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने के बाद काउंट किया जाएगा. आने-जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा. कोर्ट ने अपने आदेश में आसाराम पर कई तरह की पाबंदियां पर लगाई हैं. इनमें यह निर्देशित किया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे, जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे.

24 घंटे होगी पुलिस की पहरेदारी

आसाराम एक डॉक्टर भी रख सकेगा, लेकिन इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. जहां आसाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. वहीं, मीडिया को वहां इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम की ओर से व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बॉन्ड और 25-25 हजार के दो लोगों की ठोस जमानतें दी गई है. उपचार और आने-जाने के पूरा खर्च आसाराम को उठाना होगा.

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में होगा आसाराम का इलाज, एयर टिकट और पुलिस का पूरा खर्चा भी खुद चुकाएगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement