
आसाराम को इस बार भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली! रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया. राजस्थान हाईकोर्ट ने भी आसूमल उर्फ आसाराम को 2022 में जमानत देने से मना कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी जमानत अर्जी में आसाराम ने यह भी कहा है कि वे पिछले 10 सालों से जेल में बंद हैं. उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. वे लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं.
आंकड़े बताते हैं कि कम से कम 15 बार आसाराम ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. लेकिन उनको कामयाबी या कहें थोड़ी भी राहत नहीं मिल पाई.
10 साल से जेल में बंद
120 महीने यानी पूरे दस साल. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 15 बार से ज़्यादा ज़मानत की अर्ज़ियां लगाई गईं. राम जेठमलानी, सुब्रमण्यम स्वामी और सलमान खुर्शीद जैसे धुरंधर वकील कानून के अखाड़े में उतारे गए, लेकिन फिर भी बाबा के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाज़ा नहीं खुला.
31 अगस्त 2013 यही वो दिन था, जब आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी. तब से जेल के बाहर की खुली हवा बापू को फिर कभी नसीब नहीं हुई. हालांकि, इस दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाजा कई बार खुला. कई कैदी जेल से रिहा हो गए. यहां तक कि इस जेल में सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी भी बाबा के रहते हुए अंदर आए और तीन दिन में ही बाहर आ गए, जिन्हें लेकर बापू अक्सर शिकायत करते रहते थे.