Advertisement

बिग रोल के लिए तैयार अशोक गहलोत, बोले- पद अहम नहीं, लेकिन जो जिम्मेदारी मिलेगी वो निभाऊंगा

कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन बनेगा? जैसे-जैसे अध्यक्ष चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हल-चल तेज हो रही है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर उन्हें गांधी परिवार की पहली पसंद माना जा रहा है.

अशोक गहलोत (File Photo : PTI) अशोक गहलोत (File Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं, वहीं गहलोत को गांधी परिवार की पहली पसंद माना जा रहा है. इस बीच पार्टी अध्यक्ष बनने को लेकर कई और लोगों के चुनाव लड़ने की बात सामने आई है, जिसमें शशि थरूर का नाम सबसे ऊपर है. ऐसे में गहलोत का दिल्ली आना कई बातों को हवा देने वाला है. वहीं इस मौके पर अशोक गहलोत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बहुत सी बातें कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर कही हैं.

Advertisement

पद अहम नहीं, कांग्रेस की मजबूती जरूरी

अशोक गहलोत ने पहले 'एक व्यक्ति, एक पद' के नियम को लेकर कहा था कि जब पार्टी हाईकमान किसी को नॉमिनेट करती है, तब दो पद की बात आती है. यह चुनाव है. यह ओपन चुनाव है. इसमें कोई भी खड़ा हो सकता है. इसमें कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री चुनाव लड़ सकता है. अगर कोई राज्य का मंत्री कहता है कि वह चुनाव लड़ना चाहता है, तो वह लड़ सकता है. वह मंत्री भी रह सकता है. इसे उनके कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ राजस्थान का मुख्यमंत्री बने रहने से जोड़कर देखा जा रहा था.

हालांकि अपने एक ट्वीट में अशोक गहलोत ने कहा, 'आज मुझे पार्टी ने सब कुछ दिया है, हाईकमान ने सब कुछ दिया है, पिछले 40 साल, 50 साल से मैं पदों पर ही हूं, मेरे लिए अब कोई पद इम्पोर्टेंट नहीं है, मेरे लिए है कि किस प्रकार से मैं जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी या जो जिम्मेदारी मुझे लेनी चाहिए, वो मैं निभाऊंगा.

Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी में बेचैनी

इसी के साथ अशोक गहलोत ने कहा कि जिन वर्तमान हालात में हम लोग चल रहे हैं, उसमें एक तरफ राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, उस यात्रा से ही भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी पैदा हो गई है, जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं महंगाई और बेरोजगारी के अलावा भी, देश के अंदर जो हालात बने हुए हैं, उसको लेकर पूरा मुल्क चिंतित है. अब कांग्रेस मजबूत कैसे हो, ये देशवासियों को चिंता होने लग गई है कि कांग्रेस पार्टी प्रतिपक्ष के रूप में मजबूत होनी चाहिए, उस माहौल में हम लोग चल रहे हैं, तो हम जो फैसले करेंगे वो फैसले करेंगे कि हमारे हर फैसले से कांग्रेस मजबूत हो, ये मेरा ध्येय है.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत आज शाम दिल्ली से मुंबई जाएंगे. कल वह केरल में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और परसों शिरडी में साईं बाबा का दर्शन करेंगे. वहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद 23 सितंबर की शाम जयपुर लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement