Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तिरुवनंतपुरम मंडल में किया रेल परियोजनाओं का निरीक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.एन. सिंह, तिरुवनंतपुरम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपलियाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को अलुवा से एक विशेष ट्रेन में सवार होकर अमृत भारत और चल रहे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं सहित रेलवे के बुनियादी ढांचे की समीक्षा के लिए निरीक्षण किया.

Indian Railways Indian Railways
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक श्री आर.एन. सिंह, तिरुवनंतपुरम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपलियाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक निरीक्षण विशेष ट्रेन में सवार होकर अलुवा से रेलवे के बुनियादी ढांचे का महत्वपूर्ण निरीक्षण शुरू किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे के बुनियादी ढांचे, अमृत भारत और चल रहे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं में प्रमुख विकास की समीक्षा करना है. दक्षिण रेलवे की सेवा गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने में इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रमुख विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ मंडल अधिकारी माननीय रेल मंत्री के साथ हैं.

Advertisement


अलुवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सांसद श्री बेनी बेहनन और विधायक श्री अनवर सदाथ ने नगरपालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों के साथ माननीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. रेल मंत्री के साथ माननीय राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन और पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन भी मौजूद रहे. इस निरीक्षण से चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने में सुविधा होगी और समय पर सुधार सुनिश्चित होगा, जिससे यात्रियों को लाभ होगा और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सेवा वृद्धि में दक्षिणी रेलवे के रणनीतिक लक्ष्यों को समर्थन मिलेगा. 

1. मंत्री केरल में एर्नाकुलम से कोजीकोड तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे हैं.

2. उन्होंने कहा कि कोचीन एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट यातायात को जोड़ने के लिए एक नया स्टेशन बनाया जाएगा.

3. त्रिशूर, शोरानूर, टाइटस और कोजीकोड अमृत स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement