Advertisement

असम: उग्रवादियों ने 7 ट्रकों में लगाई आग, पांच लोगों की गई जान

असम के दीमा हसाओ में उमरंगसो लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी. इससे पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार रात की है.

ट्रकों में लगाई आग ट्रकों में लगाई आग
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • असम में उग्रवादियों ने 7 ट्रकों में लगाई आग
  • घटना में पांच लोगों की गई जान

असम के दीमा हसाओ में उमरंगसो लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी. इससे पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार रात की है.

जानकारी के अनुसार, दियुनमुख पुलिस थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर रेंजरबील इलाके में गुरुवार रात डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों के एक समूह ने ट्रकों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद उसमें आग लगा दी गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया है कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में घटना के बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. ट्रकों के मालिकों का दावा है कि उग्रवादियों ने उनसे पैसे की मांग की थी. उन्होंने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

नाम न छापने की शर्त पर एएनआई से बात करते हुए, असम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "अज्ञात उग्रवादियों ने दीमा हसाओ में दीयुंगबरा इलाके के पास कम से कम सात ट्रकों में आग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जले हुए पांच शव बरामद किए."

इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि ट्रकों को आग लगाने से पहले उग्रवादियों ने पहले गोलीबारी की और फिर आग लगाई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement