
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुयान सरमा ने अनियमितताओं के झूठे आरोप लगाने के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
गौरव गोगोई ने हिमंता की पत्नी पर आरोप लगाया था कि उनकी फर्म को केंद्र सरकार से 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है और इसके लिए हिमंत ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया है. हालांकि उनके आरोपों पर हिमंता ने कहा था कि केंद्र सरकार से कभी कोई फंड नहीं मिला.
रिनिकी सरमा के वकील देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन के सिविल जज की अदालत में केस दायर किया गया है. इसे 26 सितंबर को ट्रांसफर किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "मेरे मुवक्किल ने ट्विटर पर अलग-अलग किए गए ट्वीट्स के लिए गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है. हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं किया."
'हिमंता बिस्वा की पत्नी को मिली 10 करोड़ की सब्सिडी', कांग्रेस ने दिखाए सबूत, असम CM का इनकार
सैकिया ने आगे दावा किया कि सब्सिडी मांगने की प्रक्रिया बिल्कुल भी शुरू नहीं की गई है और जिसके लिए इस साल 26 मई को उनके ग्राहक की फर्म को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से एक ईमेल भेजा गया था.
उन्होंने कहा, "परियोजना के लिए मंजूरी 22 नवंबर, 2022 को दी गई थी. आखिरी ईमेल में हमें बताया गया था कि अगर हमने अपना प्रस्ताव जमा नहीं किया तो हमारा दावा समाप्त हो जाएगा. हम सब्सिडी मांगने के लिए किसी भी चीज का जवाब नहीं दे रहे हैं."
वकील ने दावा किया कि गौरव गोगोई ने रिनिकी सरमा और उनकी फर्म 'प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स' के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा, वह जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं थी. उन्होंने कहा, "गोगोई ने अपना होमवर्क नहीं किया. किसी परियोजना के लिए मंजूरी मिलने का मतलब यह नहीं है कि सब्सिडी मिल गई है. हम इस मामले को पूरी ताकत से लड़ेंगे."
गौरव गोगोई ने लगाए थे आरोप
गौरव गोगोई ने फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री का डॉक्यूमेंट शेयर किया था, जिसमें आरोप लगाया था कि हिमंता ने अपनी पत्नी रिनिकी भुयान शर्मा की फर्म की मदद करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. गोगोई ने कहा कि हिमंता की पत्नी की कंपनी प्राइवेट ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को केंद्र सरकार से क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी में 10 करोड़ रुपये मिले हैं.
सीएम हिमंता ने दिया था जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी पत्नी या उनकी कंपनी को केंद्र सरकार से कभी फंड नहीं मिला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कोई वित्तीय सब्सिडी मिली है." अगर कोई इसके खिलाफ सबूत देता है, तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्ति सहित किसी भी सजा को स्वीकार करने को तैयार हूं.
हिमंता की पत्नी ने खरीदी थी जमीन
हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुयान सरमा फर्म की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. हिमंता के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कथित तौर पर असम के नगांव जिले में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी थी. हालांकि, हिमंता ने गोगोई के दावों का खंडन किया और कहा कि उनकी पत्नी की कंपनी को केंद्र से कभी वित्तीय सब्सिडी नहीं मिली.