
असम के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुयान सरमा की फर्म को केंद्र सरकार से 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है और इसके लिए सीएम सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. गोगोई के आरोपों पर हिमंता ने कहा कि उनकी पत्नी या उनकी फर्म को केंद्र सरकार से कभी कोई फंड नहीं मिला.
गौरव गोगोई ने फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री का डॉक्यूमेंट शेयर किया था, जिसमें आरोप लगाया था कि हिमंता ने अपनी पत्नी रिनिकी भुयान शर्मा की फर्म की मदद करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. गोगोई ने आरोप लगाया कि हिमंता की पत्नी की कंपनी प्राइवेट ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को केंद्र सरकार से क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी में 10 करोड़ रुपये मिले हैं.
कांग्रेस के आरोपों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी पत्नी या उनकी कंपनी को केंद्र सरकार से कभी फंड नहीं मिला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कोई वित्तीय सब्सिडी मिली है." अगर कोई इसके खिलाफ सबूत देता है, तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्ति सहित किसी भी सजा को स्वीकार करने को तैयार हूं.
गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्पदा योजना शुरू की, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की फर्म को क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की. क्या केंद्र सरकार की योजनाओं का मतलब बीजेपी को समृद्ध करना है?"
हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुयान सरमा फर्म की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. हिमंता के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कथित तौर पर असम के नगांव जिले में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी थी. हालांकि, हिमंता ने गोगोई के दावों का खंडन किया और कहा कि उनकी पत्नी की कंपनी को केंद्र से कभी वित्तीय सब्सिडी नहीं मिली.
हिमंता के जवाब पर गोगोई ने फिर लिखा, "फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री की वेबसाइट रिनिकी सरमा और कंपनी का नाम स्पष्ट रूप से दिखाती है जिसके साथ वह जुड़ी हुई हैं. 10 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदान को भी मंजूरी दे दी गई है. अगर मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है तो कृपया केंद्रीय मंत्री को बताएं"
इस पर सरमा ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पत्नी या उनकी कंपनी को सरकार से फंड नहीं मिला है.
कांग्रेस नेता ने पूछा ये सवाल
असम के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया के जवाब में गौरव गोगोई ने कहा कि क्या माननीय मुख्यमंत्री हिमंता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल ने केवल हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी को अनुदान स्वीकृत किया है, लेकिन जारी नहीं किया है. साथ ही ये भी सवाल है कि कितने और भाजपा नेताओं ने अपने परिवारों को समृद्ध करने के लिए PMKSY योजना का लाभ उठाया है?"
सीएम ने दिया ये जवाब
इसके जवाब में हिमंता ने कहा कि भाजपा नेताओं के सभी परिवार के सदस्यों को अपनी कंपनियां चलाने और सरकारी सब्सिडी लेने का अधिकार है, अगर वे इसके हकदार हैं. हालांकि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस विशेष मामले में मेरी पत्नी ने सब्सिडी का दावा भी नहीं किया है.
सीएम हिमंता और गौरव गोगोई के बीच वार-पलटवार
इस पर पलटवार करते हुए गौरव गोगोई ने सीएम हिमंता से विधानसभा में उपस्थित रहने की मांग की. उन्होंने कहा कि कृपया असम विधानसभा में उपस्थित रहें और ट्विटर पर टाइप करने के बजाय स्पष्टीकरण दें. इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने मीडिया पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. अपने जवाब में हिमंता ने कहा कि प्लीज, मुझे इस बारे में व्याख्यान न दें कि मुझे क्या करना है. अब चाहे तो मैं आपके खिलाफ विधानसभा या कोर्ट में जाऊं, ये फैसला मैं खुद करूंगा.