Advertisement

'वादा पूरा करने में विफल रहे, अब राजनीति से संन्यास लें', असम CM हिमंता ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मेरे पिता का कोई बड़ा परिचय नहीं है लेकिन शिबू सोरेन एक बड़ी शख्सियत हैं. अगर उनका बेटा वचन पूरा नहीं करेगा तो भला कौन वचन पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

हिमंता सरमा ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला हिमंता सरमा ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
सत्यजीत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने एक बार फिर हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को हर साल 5 लाख नौकरी देने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. कहा था कि अगर वह वादा पूरा नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन आज आलम ये है कि पूरा झारखंड हेमंत सोरेन से पूछ रहा है कि हमें तो नहीं मिला आपको मिला क्या ? सरमा ने कहा कि झारखंड सीएम ने ये वादा शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर किया था. उन्होंने वादा पूरा नहीं करके शहीदों का अपमान किया है.

Advertisement

सोरेन पर हिमंता ने बोला हमला

असम सीएम सरमा ने कहा कि मेरे पिता का कोई बड़ा परिचय नहीं है लेकिन शिबू सोरेन एक बड़ी शख्सियत हैं. अगर उनका बेटा वचन पूरा नहीं करेगा तो भला कौन वचन पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. सरमा ने कहा कि सोरेन ने युवाओं के बेरोजगारी भत्ते, महिलाओं की पेंशन और महिलाओं को बिना गारंटी के ऋण समेत कई वादे किए थे. लेकिन इन वादों का क्या हुआ ?

हिमंता ने कहा कि सीएम सोरेन बोल रहे हैं कि बालू फ्री देंगे और माफिया बोल रहा है कि बालू फ्री नहीं लेने देंगे, अब बताइए माफिया बड़ा है या सीएम बड़ा ? घुसपैठ का मामला हम लोग उठाते हैं तो इसे सरकार राजनीति से प्रेरित बताती है परंतु यहां अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में डॉक्टर की गिरफ्तारी हो जाती है, वह राज्य सरकार को नहीं दिखता.

Advertisement

सरमा ने कहा कि झारखंड के युवा सवाल भी नहीं पूछ सकते हैं. युवा आक्रोश रैली निकालते हैं तो उन्हें आंसू गैस, लाठी और बम मिलता है.

यह भी पढ़ें: झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा समेत 12000 BJYM कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

राज्य सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड पूरी तरफ फेल: बाबूलाल मरांडी

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें और घोषणा करती है परंतु उनका ट्रैक रिकॉर्ड पूरी तरफ फेल है. हेमंत सरकार आज जो घोषणा कर रही है उस पर जनता कतई विश्वास करने वाली नहीं है. नई घोषणाएं फिर से लोगों को ठगने का एक प्रयास है. मरांडी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के ठगबंधन की दगाबाजी की कहानी कोई नई नहीं है. चुनाव खत्म होते ही अपने वादों से मुकर जाने का इनका पुराना इतिहास रहा है. 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जेएमएम ने कुल 400 घोषणाएं की थीं. लेकिन ज्यादातर पूरी नहीं की गई. यह सरकार महिलाओं की आकांक्षाओं को समझने में पूरी तरह विफल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement