Advertisement

'राहुल का खर्च परिवार नहीं, सरकार उठा रही', झारखंड दौरे पर सवाल के बाद CM हिमंता का कांग्रेस पर पलटवार

हिमंता ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे तो उनकी सुरक्षा का खर्चा किसने वहन किया था. वो तो असम के मुख्यमंत्री भी नहीं थे. लेकिन तब भी असम सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

असम के सीएम हिमंता. असम के सीएम हिमंता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो संदेश के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम हिमंता ने कहा, 'मैं हैरान हूं. असम में कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री की सुरक्षा के खर्चे पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेसियों को शायद पता नहीं कि राहुल गांधी हों या खड़गे जी, उनकी सुरक्षा का खर्चा गांधी परिवार नहीं उठा रहा है, बल्कि सरकार उठा रही है। सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।' 

Advertisement

क्या बोले हिमंता बिस्वा शर्मा


हिमंता ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने असम के मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर हो रहे खर्चे को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि असम के लोगों के पैसे पर सीएम हिमंता राजनीतिक यात्राएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैं जब झारखंड, बिहार या यूपी जाता हूं तो इसका खर्चा कौन उठाता है. इसका खर्चा भारतीय जनता पार्टी उठाती है. उन्होंने कहा कि सीएम को कैसे सुरक्षा मिलेगी और ये क्यों जरूरी है ये फैसला लेने का काम सरकार का है. हिमंता ने कहा कि ये सुरक्षा मेरे लिए नहीं है बल्कि ये सुरक्षा असम के मुख्यमंत्री के लिए है. मैं हमेशा के लिए इस पद पर नहीं हूं. उन्होंने कहा कि हमेशा से मेरे पास इतनी सुरक्षा नहीं थी.'

Advertisement

कांग्रेस से पूछे सवाल


हिमंता ने इस मसले पर कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे तो उनकी सुरक्षा का खर्चा किसने वहन किया था. वो तो असम के मुख्यमंत्री भी नहीं थे. लेकिन तब भी असम सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने कहा कि अगर असम के लोग मुख्यमंत्री की सुरक्षा का वहन नहीं कर सकते तो फिर राहुल गांधी किस हक से यहां सुरक्षा ले रहे थे. लेकिन हमें पता है कि ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हमें सुरक्षा पर राजनीति की जरूरत नहीं है.

हिमंता ने कहा कि अगली बार जब राहुल गांधी असम की यात्रा पर आएंगे तो हम उनकी सुरक्षा पर हुए खर्च की डिटेल्स राजीव भवन को भेज देंगे. उन्होंने कहा कि इतने निम्न स्तर की राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सीएम हिमंता ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि असम में विधानसभा का चुनाव 2026 में है. हमें बहुत काम करना है. लेकिन इस तरह से सुरक्षा के मसले पर राजनीति बंद होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement