Advertisement

असमः यूट्यूब वीडियो की शूटिंग कर लौट रहा ग्रुप हादसे का शिकार, पांच की मौत, तीन जख्मी

पुलिस के अनुसार, यूट्यूब के लिए वीडियो की शूटिंग कर कार से लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए और यात्रा कर रहे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार के तीन अन्य यात्री भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • NH-15 पर दरांग जिले के डलगांव थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
  • दुर्घटना में मारे गए सभी पांचों लोग दरांग जिले के रहने वाले थे
  • यूट्यूब के वीडियो शूट के लिए रोवटा इलाके में गया था यह ग्रुप

असम के दरांग जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
 
यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर दरांग जिले के डलगांव थाना क्षेत्र के बेसीमारी इलाके में हुई जहां एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. 

Advertisement

दरांग जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या AS-07G-6794 वाली कार तेजपुर की ओर से मंगलदोई की ओर आ रही थी और पंजीकरण संख्या AS-23CC-1002 वाला ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. इस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई.

क्लिक करें --- उत्तराखंड के चकराता में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी वैन, 13 लोगों की मौत
 
उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार के तीन अन्य यात्री भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मंगलदोई सिविल अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें गुवाहाटी रेफर कर दिया गया. 

मृतकों की पहचान फरीदुल इस्लाम, आजाद अली, इब्राहिम अली, मंजुवारा बेगम और सानिया अख्तर के रूप में हुई है और वे दरांग जिले के रहने वाले थे.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह ग्रुप सानिया अख्तर के एक यूट्यूब चैनल के वीडियो शूट के लिए दरांग जिले के रोवटा इलाके में गया था और यह घटना बेसिमारी इलाके में उस समय हो गई जब ग्रुप वापस लौट रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement